पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने चुनी आईपीएल 2023 के लिए सनराइज़र्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI, कई धाकड़ बल्लेबाज शामिल 

सनराइज़र्स हैदराबाद का स्क्वाड काफी बदला हुआ है
सनराइज़र्स हैदराबाद का स्क्वाड काफी बदला हुआ है

आईपीएल (IPL) 2023 की शुरुआत में अभी कुछ दिनों का समय बाकी है लेकिन उससे पहले भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की संभावित प्लेइंग XI का खुलासा कर दिया है। टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल से करेगी।

Ad

2016 में आईपीएल जीतने वाली टीम ने मिनी ऑक्शन से पहले कई खिलाड़ियों को रिलीज किया, जिसमें पिछले सीजन के कप्तान केन विलियमसन भी शामिल थे। एसआरएच ने कई नए खिलाड़ियों को अपना हिस्सा बनाया और टीम की कमान एडेन मार्कराम को सौंपी है।

जियो सिनेमा पर 'आकाशवाणी' शो में चोपड़ा ने अपने पसंदीदा सनराइजर्स हैदराबाद के टॉप छह खिलाड़ियों में तीन भारतीयों और इतने ही विदेशी खिलाड़ियों को चुना। उन्होंने खुलासा करते हुए कहा,

अगर मुझे प्लेइंग इलेवन चुननी है- मैं मयंक अग्रवाल के साथ अभिषेक शर्मा को रख रहा हूं, फिर राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम और हैरी ब्रूक। ये आपके टॉप 5 हैं। फिर नंबर 6 पर हेनरिक क्लासेन होंगे, जो आपकी टीम के कीपर-बल्लेबाज होंगे। इस तरह आपके पास चार, पांच और छह पर तीन विदेशी खिलाड़ी होंगे।

चोपड़ा का मानना है कि वॉशिंटन सुंदर टीम को बल्लेबाजी में गहराई प्रदान करेंगे। वहीं चार गेंदबाजों में टीम एक विदेशी को रख सकती है। उन्होंने कहा,

अगर आप वॉशिंगटन सुंदर को नंबर 7 पर रखते हैं, तो आपके पास नंबर 7 तक बल्लेबाजी होगी। आप चार गेंदबाजों में से एक को विदेशी रख सकते हैं। यहां आप मार्को जॉनसन, फजलहक फारूकी या अकील होसैन में से किसी एक को खिला सकते हैं।

वहीं पूर्व ओपनर ने कहा कि सनराइज़र्स हैदराबाद भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक और कार्तिक त्यागी में से तीन को भारतीय तेज गेंदबाजों के रूप में चुन सकती है। इसके अलावा उनका मानना है कि टीम इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में अब्दुल समद या फिर टी नटराजन और उमरान मलिक में से किसी एक को चुन सकती है।

आईपीएल 2023 के लिए सनराइज़र्स हैदराबाद का स्क्वाड

एडेन मार्करम (कप्तान) ,अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को जानसेन, वॉशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, मयंक मारकंडे , विव्रान्त शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसैन, अनमोलप्रीत सिंह।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications