PBKS vs KKR : युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी को लेकर कोलकाता के पूर्व ओपनर ने दिया बड़ा बयान, शेन वॉर्न से कर दी तुलना

केकेआर के खिलाफ पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Image Credits: IPLt20)
केकेआर के खिलाफ पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Image Credits: IPLt20)

Aakash Chopra lauds Yuzvendra Chahal: आईपीएल 2025 में मैचों का सिलसिला लगातार जारी है। 15, अप्रैल को मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिंड़त हुई। पंजाब किंग्स की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 111 रन पर ढेर हो गई। जवाब में युजवेंद्र चहल के घातक स्पेल के चलते केकेआर की टीम 95 रनों पर आल-आउट हो गई। चहल ने 4 ओवर के स्पेल में 28 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। पंजाब ने सबसे कम 111 रन का टोटल डिफेंड करते हुए 16 रन से मैच अपने नाम कर लिया। चहल को मैच विनिंग प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

Ad

मैच के बाद चहल के स्पेल की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर फैंस चहल को काफी पसंद कर रहे हैं। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी चहल के केकेआर के बल्लेबाजों को अपनी चालाकी भरी गेंदबाजी में उलझाकर चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने वाले प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। उन्होंने चहल की गेंदबाजी की तुलना महान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर युजवेंद्र चहल से की।

चहल की फिरकी के मुरीद हुए आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट किया और कहा

"युजी चहल (युजवेंद्र चहल) ने अच्छी गेंदबाजी की, क्योंकि गेंद घूम रही थी और उन्होंने थोड़ी धीमी गेंदबाजी की। गेंद हवा में घूम रही थी। गेंद बाएं हाथ के बल्लेबाजों से दूर जा रही थी और डालने के बाद घूम रही थी। ऑफ स्पिनर की गेंद दाएं हाथ के बल्लेबाजों से दूर जाती है और फिर डालने के बाद अंदर आती है। यह सही ऑफ स्पिन आउट है।"
youtube-cover
Ad

आकाश चोपड़ा ने लेग स्पिनर के बारे में बात करते हुए आगे कहा,

"लेग स्पिनर के लिए गेंद दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए लेग साइड की तरफ और बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए ऑफ स्टंप के बाहर जानी चाहिए और फिर डालने के बाद टर्न होनी चाहिए। महान शेन वॉर्न ऐसा करते थे और चहल ने इस तरह की गेंदबाजी की और विकेट चटकाए।"

केकेआर के इन बल्लेबाजों को चहल ने बनाया अपना शिकार

बता दें कि केकेआर के खिलाफ युजवेंद्र चहल 8वें ओवर में गेंदबाजी करने आए। उन्होंने सबसे पहले कप्तान अजिंक्य रहाणे को 17 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्लू आउट किया। फिर चहल ने अंगकृष रघुवंशी को 37 के स्कोर पर आउट किया। स्पेल के तीसरे ओवर में चहल ने पहले रिंकू को 2रन और फिर रमनदीप सिंह को 0 पर पवेलियन भेजकर चार विकेट अपने नाम किए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications