Aakash Chopra Lauded Karun Nair: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीजन की पहली हार झेलनी पड़ी, लेकिन टीम को बल्लेबाज के तौर पर एक नया हीरो करुण नायर मिला है। दिल्ली का स्कोर एक समय पर 1 विकेट के नुकसान पर 119 रन था। अभिषेक पोरेल के पवेलियन लौटने के बाद लगातार विकेट गिरने के कारण दिल्ली को मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। करुण और अभिषेक के बीच दूसरे विकेट के लिए 119 रन की दमदार साझेदारी हुई। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने करुण नायर की जमकर तारीफ की है। आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर दिल्ली और मुंबई के मुकाबले पर बात की।
करण नायर की तारीफ में बोले आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने कहा,
"करुण नायर ने वापसी कर ली है। अगर आप बुमराह पर हावी हो रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आपने वापसी की है। इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। मुंबई जीत गई, लेकिन बड़ी स्टोरी करुण नायर है।"
चोपड़ा ने करण के कर्नाटक की ओर से खेलने पर भी बात की और कहा,
कर्नाटक ने करुण को ड्रॉप किया था और उन्होंने लगभग क्रिकेट छोड़ दिया था। फिर वह विदर्भ की टीम में शामिल हुए और पहले साल उन्होने रन नहीं बनाए, लेकिन इस साल तीनों फॉर्मेट में 9 शतक जड़े हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी जीती, अपनी टीम के लिए मैत जीते और अब आईपीएल में शानदार वापसी की।
करुण नायर भाग्यशाली भी रहे
क्रिकेटर से कमेंटेटर बने चोपड़ा ने कहा कि करुण नायर को आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के पांचवें मैच में पहली बार खेलने का मौका मिला। फाफ डु प्लेसि के चोटिल होने और समीर रिवजी के बल्ले से रन न निकलने के कारण उन्हें इपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने का मौका मिला। दिल्ली ने नायर को आजमाया। केएल राहुल भी नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आ सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। करुण नायर डीसी के आईपीएल 2025 के मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकेश कुमार की जगह इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर आए। उन्होंने 40 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्के लगाकर 222.50 के स्ट्राइक रेट से 89 रन की तूफानी पारी खेली।