BCCI पर पूर्व क्रिकेटर ने साधा निशाना, अभिषेक नायर को हटाए जाने को लेकर बोर्ड से पूछे सवाल 

BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 29 NRMA Insurance Boxing Day Test - Source: Getty
टीम इंडिया के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर- Source: Getty

Aakash Chopra Questioned BCCI Removing Abhishek Nayar: एकतरफ आईपीएल 2025 के मैचों में रोमांच लगातार जारी है। वहीं, दूसरी तरफ टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में लगातार उथल-पुथल मची हुई है। बीसीसीआई ने पिछले दिनों टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ से तीन लोगों की छुट्टी कर दी, जिसमें असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर का नाम भी शामिल है। फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई का नाम भी शामिल है।

Ad

इसके बाद से अभिषेक नायर लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। अभिषेक असिस्टेंट कोच के तौर पर अपनी पुरानी आईपीएल टीम केकेआर से जुड़ गए हैं। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश शर्मा ने टीम इंडिया के पूर्व असिस्टेंट कोच पर बात की है। उन्होंने बीसीसीआई के फैसले पर सवाल उठाए हैं।

आकाश चोपड़ा ने बीसीसीआई के फैसले पर उठाए सवाल

आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,

"रोहित शर्मा ने अभिषेक नायर का शुक्रिया अदा किया है। रोहित उनकी तारीफ कर रहे हैं और उन्हें स्वीकार कर रहे हैं क्योंकि अभिषेक उनकी मदद कर सकते थे। हालांकि, बीसीसीआई ने उन्हें कोचिंग स्टाफ से हटा दिया है। हालांकि एक साल भी पूरा नहीं हुआ है, लेकिन उन्हें किनारे कर दिया गया और अब वह केकेआर के डगआउट में हैं।"
youtube-cover
Ad

आकाश ने अभिषेक को निकालने के कारण पर बात करते हुए कहा,

"मैं एक सवाल पूछता हूं। मैं सोच रहा हूं कि अगर विराट कोहली ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को खेल रहे थे। रोहित शर्मा रन नहीं बना रहे थे या कुछ बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप हो रहे थे। और वे स्पिन नहीं खेल पा रहे थे, तो क्या यह सिर्फ अभिषेक नायर की गलती थी?"

क्या था पूरा मामला?

दरअसल, रोहित शर्मा के बल्ले से आईपीएल 2025 में रन नहीं आ रहे थे। चेन्नई के खिलाफ रोहित ने पिछले मैच में वानखेड़े में तूफानी पारी खेलते हुए 45 गेंदों में 76 रनों की मैच विनिंग पारी खेली, जिसमें चार चौके और छह छक्के शामिल रहे। रोहित की पारी से मुंबई को आसान जीत मिली। इसके बाद रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की और पूर्व भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच को धन्यवाद कहा था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications