अगर ऋषभ पंत उपलब्ध रहते हैं...दिग्गज बल्लेबाज के आईपीएल में खेलने को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

ऋषभ पंत आईपीएल तक पूरी तरह फिट रह सकते हैं
ऋषभ पंत आईपीएल तक पूरी तरह फिट रह सकते हैं

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल (IPL) के आगामी सीजन में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए उपलब्ध रहते हैं तो टीम की कई सारी समस्याएं अपने आप ही खत्म हो जाएंगी। आकाश चोपड़ा के मुताबिक पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए कई सारी चीजें सही नहीं गई थीं और वो इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं।

Ad

दिल्ली कैपिटल्स ने ऐलान किया है कि ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे। मैनेजमेंट के मुताबिक,एनसीए में अपनी रिकवरी कर रहे ऋषभ पंत के फरवरी तक फिट हो जाने की उम्मीद है। इसके बाद एनसीए मैनेजर के द्वारा इजाजत मिलने पर ही वह आईपीएल में खेल पाएंगे। दिल्ली कैपिटल्स के एक अधिकारी ने कहा कि पंत निश्चित तौर पर मैदान में रहकर टीम का नेतृत्व करेंगे।

ऋषभ पंत के आने से काफी फर्क पड़ जाएगा - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक ऋषभ पंत के आने से दिल्ली कैपिटल्स के लिए कई सारी चीजें सही हो जाएंगी। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में कहा,

टीम जो भी कर रही थी, वो सही नहीं था। पावरप्ले में इंटेंट की कमी थी और कोई भी हिट करने की कोशिश नहीं कर रहा था। पहली बार हमने देखा कि डेविड वॉर्नर बिना छक्का लगाए, इतनी ज्यादा डॉट बॉल खेल रहे थे। अक्षर पटेल बेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे लेकिन उनसे ज्यादा बल्लेबाजी नहीं कराई जा रही थी और ना ही उनसे पूरे ओवर भी करवाए जा रहे थे। एक मैच में उन्होंने मुकेश कुमार से सीधा 19वां ओवर कराया। कई सारी चीजें टीम के लिए पिछले साल गलत जा रही थी और वो उनको सही करने की कोशिश कर रहे हैं। टीम को काफी उम्मीद है कि ऋषभ पंत उपलब्ध रहेंगे। अगर ऋषभ उपलब्ध रहते हैं तो फिर टीम के लिए अपने आप कई सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications