"वनिंदू हसरंगा आरसीबी के लिए IPL में एक जबरदस्त विकल्प हैं"

Nitesh
वनिंदू हसरंगा ने भारत के खिलाफ सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था
वनिंदू हसरंगा ने भारत के खिलाफ सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने वनिंदू हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को आरसीबी (RCB) टीम में शामिल किए जाने को एक जबरदस्त रणनीति बताया है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक वनिंदू हसरंगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए जबरदस्त विकल्प साबित हो सकते हैं।

Ad

विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के सेकेंड हाफ के लिए वनिंदु हसरंगा, दुश्मंथा चमीरा और सिंगापुर के टिम डेविड को टीम में शामिल किया है। एडम जैम्पा, केन रिचर्डसन और डेनियल सैम्स आईपीएल के बचे हुए मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

वनिंदू हसरंगा की अगर बात करें तो वो एक जबरदस्त स्पिन गेंदबाज हैं। हाल ही में भारत के खिलाफ सीरीज में उनका परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा था। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से जबरदस्त भूमिका निभाई थी। तेज गेंदबाज दुश्मंथा चमीरा ने भी भारत के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने हसरंगा को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "एडम जैम्पा की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर आरसीबी ने वनिंदू हसरंगा को टीम में शामिल किया है। इससे पहले उनकी उपलब्धता को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं थी और इसी वजह से ऑक्शन में उनका चयन नहीं हुआ था। हालांकि सबका यही मानना था कि हसरंगा का चयन होना चाहिए था क्योंकि टी20 क्रिकेट में उनका परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा है, चाहे वो अपने देश के लिए हो या फिर फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए हो।"

वनिंदू हसरंगा और युजवेंद्र चहल को एक साथ खिलाया जा सकता है - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक आरसीबी की टीम वनिंदू हसरंगा और युजवेंद्र चहल को एक साथ भी प्लेइंग इलेवन में खिला सकती है।

उन्होंने आगे कहा "हसरंगा ने श्रीलंका में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। हर मैच में उन्होंने अपना योगदान दिया। इसलिए मुझे लगता है कि हसरंगा का चयन काफी शानदार है। अगर आप चाहें तो उन्हें युजवेंद्र चहल के साथ खिला सकते हैं। आप दो रिस्ट स्पिनर्स के साथ जा सकते हैं।"

वनिंदू हसरंगा ने अभी तक 60 टी20 मुकाबलों में कुल मिलाकर 80 विकेट लिए हैं। वो आरसीबी के लिए यूएई की कंडीशंस में काफी बेहतरीन गेंदबाज साबित हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications