RR vs LSG: राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले लखनऊ के प्रदर्शन पर पूर्व क्रिकेटर की आई प्रतिक्रिया, गेंदबाजी विभाग में बताई समस्या

आईपीएल 2025 में एलएसजी की टीम  (Image Credits: IPLt20)
आईपीएल 2025 में एलएसजी की टीम (Image Credits: IPLt20)

Aakash Chopra Opined ON LSG performance vs RR: आईपीएल 2025 के डबल हेडर शनिवार में आज दिन का दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा। दोनों ही टीमों को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम होगा। आरआर के सामने एलएसजी की टीम इस सीजन में थोड़ी मजबूत दिख रही है।

Ad

एलएसजी की बल्लेबाजी में काफी गहराई नजर आ रही है। आरआर के पास भी बेहतरीन बल्लेबाज हैं। सीजन में सबसे रन बनाने वाले बल्लेबाज निकोलस पूरन भी एलएसजी के खेमे में हैं। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट करते हुए आरआर के खिलाफ एलएसजी की गेंदबाजी और बल्लेबाजी पर बात की।

आकाश ने एलएसजी की गेंदबाजी पर बात करते हुए कहा,

"गेंदबाजी में एलएसजी को थोड़ी परेशानी जरूर है। यह रवि बिश्नोई का घर है। वह राजस्थान से आते हैं इसलिए वह सवाई मानसिंह स्टेडियम को अच्छी तरह से जानते हैं। मुझे लगता है कि इस मैच में दिग्वेश राठी अच्छी गेंदबाजी करेंगे। इस मैच में स्पिनरों को खेलने थोड़ा मुश्किल होगा। गेंद बल्ले के निचले हिस्से पर लगेगी।"
Ad

निकोलस पूरन की आकाश चोपड़ा ने की तारीफ

आकाश ने आगे एलएसजी के मिडिल आर्डर पर बात की और कहा,

"वे बल्लेबाजी में अभी भी किसी तरह अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं क्योंकि निकोलस पूरन नंबर 3 पर मिडिल ऑर्डर में आते हैं। अकेला बंदा सब पर भारी है। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है। अभी उनका बल्ले से आग उगलना बाकी है। पिछले मैच में वह आउट हो गए थे और ऐसा बार-बार नहीं होता। अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो मैच दिलचस्प हो जाएगा।"
youtube-cover
Ad

आकाश ने एलएसजी की बल्लेबाजी को लेकर आगे कहा,

"मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ओपरन बल्लेबाज के तौर पर बेहतरीन काम कर रहे हैं। पिछले मैच में ऋषभ पंत ने रन बनाए। (डेविड) मिलर अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। आयुष बदोनी की एक पारी भी आपको याद होगी। पिछले मैच में यह एक बेहद खतरे से भरी हुई पारी थी।"

आकाश ने मयंक यादव पर बात करते हुए कहा कि क्या मयंक खेलते हुए नजर आएंगे? यह एक बड़ी कहानी है। अगर मयंक यादव खेल रहे हैं, तो यह थोड़ा और रोमांच लेकर आएगा। मयंक यादव अपनी गति से कुछ बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। हालांकि चोट से वापसी करने के कारण वह थोड़ा कमजोर जरूर हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications