IPL 2025: "यह सीजन उनके लिए खत्म हो गया" - MI से हार के बाद SRH को लेकर पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान 

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम (Image Credits: IPLt20)
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम (Image Credits: IPLt20)

Aakash Chopra on SRH in IPL 2025: आईपीएल 2025 में मैचों का रोमांच लगातार जारी है। 17 अप्रैल को वानखेड़े में खेले गए सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के मुकाबले में हार्दिक पांड्या की टीम ने जीत दर्ज की। मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में कछुए की चाल चलते हुए 5 विकेट गंवाकर 162 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम ने 19वें ओवर में 4 विकेट शेष रहते 163 के लक्ष्य को हासिल कर लिया।

Ad

अब पॉइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद 7 मैचों में 2 जीत और 5 हार के साथ नौवें स्थान है। एमआई के खिलाफ मिली हार के बाद, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने सनराइजर्स हैदराबाद को लेकर अपनी राय दी।

SRH को लेकर क्या बोले आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया और एसआरएच के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना पर पर बात की। उन्होंने कहा,

"यह कहते हुए मुझे दुख हो रहा है, लेकिन मुझे लगता है कि यह सीजन उनके लिए खत्म हो गया है। यह मैच बेहद अहम मैच था। इसके बाद वे एमआई के खिलाफ मुकाबले की मेजबानी करेंगे और फिर सीएसके के साथ उनका मैच होगा। वह कुछ मैच जीत सकते हैं, लेकिन अब मुझे लगता है कि यह टीम क्वालिफिकेशन से बहुत दूर चली गई है। कई बार, सिर्फ एक मैच आपको बहुत दूर ले जाता है और मुझे लगता है कि हैदराबाद के क्वालीफाई करना अब संभाव नहीं है।"
youtube-cover
Ad

चोपड़ा ने आगे कहा कि यह दुखद है क्योंकि वे अच्छा खेल रहे थे। उन्हें दो या तीन पिच ऐसी मिलीं जो उनके अनुसार नहीं थीं। वे किसी भी मामले में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। बल्लेबाजी में भी नितीश रेड्डी अभी तक कुछ नहीं कर पाए हैं। ईशान किशन ने पहले मैच में शतक बनाया, लेकिन उसके बाद कुछ नहीं। टीम ने इस बार थोड़ा खराब प्रदर्शन किया। यह अच्छी कहानी नहीं रही।

नितीश ने आईपीएल 2025 में छह पारियों में 21.83 की औसत से 131 रन बनाए हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में नाबाद 106 रन बनाने के बावजूद ईशान किशन बाकी मैचों में खास प्रदर्शन नहीं कर सके। ईशान ने आईपीएल 2025 में सात पारियों में 27.60 की औसत से सिर्फ 138 रन बनाए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications