LSG vs DC : 'दिल्ली के खिलाफ मैच से शार्दुल ठाकुर को करो बाहर',पूर्व क्रिकेटर ने लखनऊ की प्लेइंग 11 में इस खिलाड़ी को शामिल करने की कही बात

2025 IPL - Lucknow Super Giants v Gujarat Titans - Source: Getty
शार्दुल ठाकुर मैच के दौरान (Photo Credit - Getty)

Aakash Chopra Talks About Shardul Thakur: आईपीएल 2025 में मैचों का सिलसिला लगातार जारी है। आज लखनऊ के एकाना स्टेडियम में टूर्नामेंट का 40वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स को जहां पिछले मैच में जीटी के हाथों हार का सामना करना पड़ा तो एलएसजी ने अपने पिछले मैच में जीत दर्ज की थी।

Ad

फैंस भी दिल्ली और राजस्थान की इस टक्कर को लेकर काफी उत्साहित हैं। अक्षर की टीम इस मैच में एक बार फिर जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचना चाहेगी। तो एलएसजी जीत के अभियान को जारी रखते हुए पॉइंट्स टेबल में ऊपर की ओर जाने की कोशिश करेगी। अब आकाश चोपड़ा ने एलएसजी की गेंदबाजी को लेकर अपने यूट्यूब पर बात की।

आकाश चोपड़ा ने LSG की गेंदबाजी को लेकर दी प्रतिक्रिया

आकाश चोपड़ा ने कहा,

"वे पिछले मैच को असल में शानदार तरीके से जीतने में कामयाब रहे हैं। आवेश खान ने वहां बहुत अच्छी गेंदबाजी की। प्रिंस यादव को जरूर खिलाएं, चाहे मयंक यादव उपलब्ध हों या नहीं, क्योंकि वह बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। अगर मयंक उपलब्ध हैं, तो आप शार्दुल को बाहर कर सकते हैं और मयंक को खिला सकते हैं।"
youtube-cover
Ad

आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2025 में एलएसएजी के कप्तान ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा,

"पंत ने अभी तक रन नहीं बनाए हैं। ऋषभ पंत के रन न बनाने के कारण टॉप तीन बेल्लेबाजों पर एलएसजी अधिक निर्भर है। आपने कुछ जीत हासिल की हैं, लेकिन पंत के बिना यह काम पूरा नहीं होगा। डेविड मिलर का सही इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।"

डेविड मिलर को बल्लेबाजी करने के ऊपरी क्रम में भेजें

आकाश ने एलएसजी के बल्लेबाजी लाइन-अप पर बात करते हुए कहा कि अगर आपके पास मिचेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत और डेविड मिलर हैं, तो आपको पॉइंट्स टेबल में टॉप-5 में होना चाहिए। अगर आयुष बदोनी 35 गेंदें खेलते हैं, तो वे 50 के करीब रन बनाएंगे। हालांकि अगर डेविड मिलर 35 गेंदें खेलते हैं, तो वे 65 रन बनाएंगे। यह थोड़ा कहना में अटपटा लग सकता है कि आप फ्लॉप डेविड मिलर को बल्लेबाजी करने ऊपर भेज रहे हैं, लेकिन अगर उन्हें मौका नहीं मिला तो फॉर्म नहीं आएगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications