LSG players reached Ayodhya middle of IPL: सभी टीमें जीत के लिए अपनी- अपनी तैयारी में लगी हुईं हैं। फैंस को अपने- अपने फेवरेट खिलाड़ी से बेहद उम्मीदें हैं। वहीं फैंस के बीच आईपीएल के दौरान टीम की जीत मेन विषय बन जाता है। इसी बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी मयंक यादव, आकाश दीप और शिवम मावी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मैच से पहले अयोध्या के राम मंदिर दर्शन करने पहुंचे, जहां तीनों खिलाड़ियों ने टीम की जीत के लिए प्रार्थना की। इस बात की जानकारी एलएसजी क्रिकेटर आकाशदीप ने दी है। आपको बता दें कि दोनों लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी शुक्रवार, 9 मई को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में सीजन के 59वें मैच में भिड़ने वाली हैं।आकाशदीप, मयंक यादव और शिवम मावी तीनों क्रिकेटर पहुंचे अयोध्यामंगलवार 6 मई को, आकाश दीप ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें तेज गेंदबाज मयंक यादव, आकाशदीप और शिवम मावी तीनों अयोध्या राम मंदिर में नजर आ रहे हैं। आकाशदीप ने साथी खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर कर पोस्ट के कैप्शन पर जय श्री राम लिखा। आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना लास्ट मैच रविवार, 4 मई को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ खेला था। हालाकि इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था। आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स की इस सीजन की उनकी छठी हार थी। ऋषभ पंत की टीम वर्तमान में 11 मैचों में 10 अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। View this post on Instagram Instagram Postबतौर कप्तान नहीं चले ऋषभ पंतऋषभ पंत इस आईपीएल कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। आईपीएल फार्मेट में हमेशा से अच्छा खेलने वाले ऋषभ पंत का बल्ला इस बार नहीं चला। फैंस से लेकर हर कोई उन्हें मोटिवेट कर रहा है जिससे वह अच्छा प्रदर्शन कर सके। गौरतलब है कि ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। लेकिन उनकी टीम का हाल और उनका खुद का व्यक्तिगत प्रदर्शन, दोनों ही स्तर पर नहीं रहा। फैंस भी इसको लेकर नाराज हैं।