Abhishek Nayar Entry in KKR Team: IPL 2025 के रोमांच के बीच भारतीय टीम के फैंस को एक बड़ा झटका उस समय लगा जब सहायक कोच अभिषेक नायर को उनके पद से हटाए जाने की खबर सामने आई। इसी बीच ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि टीम इंडिया से अलग होते ही नायर ने IPL 2025 के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को बतौर सहायक कोच ज्वाइन कर लिया है।
बता दें कि अभी तक बीसीसीआई की तरफ से नायर को पद से हटाए जाने को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। केकेआर ने भी नायर के टीम के कोचिंग स्टाफ में नायर के शामिल होने का कोई ऐलान नहीं किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर की मानें, तो नायर कोलकाता के अगले मैच के दौरान उनके डगआउट में नजर आ सकते हैं। अजिंक्य रहाणे की टीम अपने अगले मैच में गुजरात टाइटंस का सामना करेगी।
नायर के केकेआर में शामिल होने की अटकलें वरुण चक्रवर्ती द्वारा इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करने के बाद से लगानी शुरू हुई हैं। स्टोरी में चक्रवर्ती ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो नायर के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान चक्रवर्ती केकेआर की किट पहने दिख रहे हैं।
टाइम्स इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि जब उन्होंने बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया से नायर को पद से हटाए जाने की खबर की पुष्टि करने के लिए संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि वो आने वाले 2-3 दिनों में पूरी तस्वीर साफ कर देंगे। नायर बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक तौर पर अपने पद से हटाए जाने के बाद ही केकेआर की टीम को ज्वाइन कर सकते हैं।
नायर अगर केकेआर के सेटअप में शामिल होते हैं, तो इसका टीम को काफी फायदा मिलेगा। टीम के सभी खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर्स नायर को काफी ज्यादा पसंद करते हैं और उनकी काफी इज्जत भी करते हैं।
भले ही अब श्रेयस अय्यर टीम के कप्तान नहीं हैं, लेकिन रहाणे और हेड कोच चंद्रकांत पंडित को उनके आने से खुशी ही होगी। मैनेजमेंट को भी उन्हें फिर से नियुक्त करने में कोई परेशानी नहीं होगी। नायर अगर केकेआर की टीम को ज्वाइन करते हैं, तो इससे कुछ सवाल भी खड़े होने लाजमी हैं। उदहारण के तौर पर, उन्होंने शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों के साथ करीबी से काम किया और उनकी ताकत और कमजोरियों के बारे में अच्छे से जान गए हैं। अब नायर केकेआर के टीम में इन्हीं तीन खिलाड़ियों के खिलाफ प्लान बनाते हुए नजर आएंगे।