IPL 2025: 3 प्लेयर बैटल जो SRH vs RR मैच में होंगे देखने लायक, अभिषेक शर्मा होंगे जोफ्रा आर्चर पर हावी?

Neeraj
आर्चर और अभिषेक में होगी तगड़ी बैटल (photo credit- X/@SunRisers/Getty)
आर्चर और अभिषेक में होगी तगड़ी बैटल (photo credit- X/@SunRisers/Getty)

SRH vs RR players battle to watch out for: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हैदराबाद में होने वाले इस मैच पर सबकी निगाहें बल्लेबाजों पर ही रहेंगी। पिछले सीजन SRH ने जैसा खेल दिखाया था वह काबिलेतारीफ था और वे उसी को ही इस सीजन में भी आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे। अब उनकी टीम में कुछ और आक्रामक बल्लेबाजों की एंट्री हो चुकी है। RR के पास भी काफी तगड़े बल्लेबाज हैं जो SRH के गेंदबाजों को कड़ी चुनौती दे सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं उन तीन बैटल पर जो कुछ खिलाड़ियों के बीच आपस में इस मैच में देखने को मिल सकती हैं।

Ad

#3 अभिषेक शर्मा vs जोफ्रा आर्चर

SRH के बाएं हाथ के ओपनर अभिषेक शर्मा ने पिछले सीजन 16 मैचों में 42 छक्के और 36 चौके लगाए थे। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें T20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका मिला। यहां उनका सामना जोफ्रा आर्चर से हाल ही में हुआ था।

Ad

इंग्लैंड के खिलाफ अभिषेक ने 54 गेंद में 135 रनों की पारी खेल दी थी जिसमें 13 छक्के शामिल रहे थे। खासतौर से जोफ्रा आर्चर को अभिषेक ने जमकर पीटा था। अब आर्चर कोशिश करेंगे कि उस पिटाई का बदला आज के मैच में ले पाएं।

#2 मोहम्मद शमी vs यशस्वी जायसवाल

SRH की टीम में शामिल किए गए मोहम्मद शमी के पास काफी अनुभव है और उन्हें नई गेंद जरूर सौंपी जाएगी। शमी को नई गेंद से RR के टॉप ऑर्डर को बिखेरने की कोशिश करनी होगी। चोट के कारण पिछला सीजन मिस करने के बाद शमी की आईपीएल में वापसी हो रही है। RR के लिए यशस्वी जायसवाल काफी अहम होंगे। शुरुआत में उनका सामना शमी से जरूर होगा। शमी के खिलाफ अब तक आईपीएल में यशस्वी ने 29 गेंद में 37 रन बनाए हैं और एक भी बार आउट नहीं हुए हैं।

#1 ट्रेविस हेड vs वानिंदु हसरंगा

ट्रेविस हेड को रोकना RR के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी और इसकी जिम्मेदारी वे श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा पर डाल सकते हैं। हेड पिछले कुछ सालों से अदभुत फॉर्म में चल रहे हैं और उनकी पिटाई से बचना गेंदबाजों के लिए आसान नहीं रहा है। पिछले सीजन हेड ने केवल 15 मैचों में 567 रन बना दिए थे जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल थे। सबसे खास बात यह थी कि उन्होंने अपने रन लगभग 200 की स्ट्राइक रेट से बनाए थे। हसरंगा T20 क्रिकेट के काफी चतुर गेंदबाज हैं और गुगली का इस्तेमाल करके हेड को फंसाने की पूरी कोशिश करेंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications