"जब कोमल मैच के लिए..." अभिषेक शर्मा का अपनी बहन को लेकर बड़ा खुलासा, IPL 2024 के दौरान हुईं थी वायरल

अभिषेक शर्मा की बहन हालिया आईपीएल में खूब वायरल हुईं थी (Photo Credit: Instagram/komalsharma_20)
अभिषेक शर्मा की बहन हालिया आईपीएल में खूब वायरल हुईं थी (Photo Credit: Instagram/komalsharma_20)

Abhishek Sharma talks about his sister Komal: आईपीएल के हर सीजन कुछ युवा खिलाड़ी अपनी चमक बिखेरते हैं और उनके प्रदर्शन की जमकर तारीफ भी होती है। कुछ ऐसा ही अभिषेक शर्मा के साथ हुआ, जिन्होंने लीग के 17वें सीजन में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से वाहवाही लूटी। वहीं, अभिषेक को चीयर करने के लिए मैदान पर आने वाली उनकी बड़ी बहन कोमल शर्मा भी खूब वायरल हुईं और पूरे सीजन उनकी जमकर चर्चा भी देखने को मिली। कोमल ने स्टैंड से जमकर अपने भाई और उनकी टीम सनराइज़र्स हैदराबाद को चीयर किया। हैदराबाद की टीम ने भी पूरे सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी।

Ad

अभिषेक शर्मा ने मैच देखने आने पर कोमल की सबसे बड़ी चिंता का किया खुलासा

कोमल शर्मा को सनराइज़र्स हैदराबाद का लकी चार्म भी कहा जाने लगा था और इस चीज का खुलासा खुद उनके भाई अभिषेक ने किया। उन्होंने बताया कि साथी खिलाड़ी भी पूछने लगे थे कि उनकी बहन मैच देखने के लिए आएगी या नहीं। हालांकि, बाएं हाथ के खिलाड़ी ने मजाकिया अंदाज में अपनी बहन की सबसे बड़ी चिंता के बारे में भी खुलासा किया, जो उन्हें स्टेडियम में आने से पहले होती थी।

मनजोत कालरा के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान अभिषेक शर्मा ने कहा,

"जब भी कोमल मैचों के लिए आती थीं, तो एक आउटफिट चुनना उसकी सबसे बड़ी चिंता थी। मैं उसे टीम से संबंधित कुछ पहनने के लिए कहता था। जिस तरह से उसने इस बार हमारा साथ दिया, उसे पूरी टीम ने देखा और वह हमारा लकी चार्म बन गई। हैदराबाद में लोग उसे पहचानने लगे और उसने खूब एन्जॉय किया। यह पहली बार था जब वह मैचों के लिए आई थी, और टीम फाइनल में पहुंची थी। इसलिए, मुझे लगता है कि भाग्य का भी साथ है। टीम के साथी मुझसे पूछते थे कि वह मैचों के लिए आ रही है या नहीं।"
youtube-cover
Ad

आईपीएल 2024 के कमाल से अभिषेक शर्मा की हुई टीम इंडिया में एंट्री

बता दें कि आईपीएल 2024 का ख़िताब जीतने से सनराइज़र्स हैदराबाद भले ही चूक गई हो लेकिन अभिषेक शर्मा को अपने अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला। उन्हें जिम्बाब्वे में टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला। हालांकि, उन्होंने अपने पहले मैच में शून्य बनाया लेकिन अगले ही मुकाबले में बेहतरीन शतक जड़ा। इसके अलावा गेंदबाजी में भी अपना योगदान दिया। अच्छे प्रदर्शन के बावजूद अभिषेक को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया है, जिसकी वजह से फैंस में नाराजगी भी देखने को मिल रही है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications