AI 3 predictions for PBKS vs KKR Match: आईपीएल के 18वें सीजन का कारवां अब आज अपने 31वें मैच की तरफ बढ़ रहा है। जहां कुछ ही देर के बाद पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टक्कर होने वाली है। पंजाब किंग्स के होम वेन्यू न्यू चंड़ीगढ के मुल्लांपुर में स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों ही टीमें एक-दूसरे को पछाड़ने के लिए मैदान में उतरने वाली है। ऐसे में यहां एक रोमांचक मैच की उम्मीद की जा रही है।
आईपीएल के इस सीजन के पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर मौजूद पंजाब किंग्स पांचवें स्थान पर खड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करने जा रही है। श्रेयस अय्यर एंड कंपनी के पास अजिंक्य रहाणे की सेना से टक्कर लेने का पूरा माद्दा है। ऐसे में मैच काफी रोचक होने जा रहा है। इस मैच को लेकर फैंस पूरी तरह से तैयार हैं। तो कुछ ही देर में मैच शुरू होने जा रहा है। इसी बीच इस मैच को लेकर AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तरफ से कुछ भविष्यवाणी की गई है। चलिए आपको इस आर्टिकल में हम बताते हैं 3 प्रेडिक्शन जो इस मैच को लेकर किए गए हैं।
#प्रेडिक्शन नंबर-3: केकेआर के स्पिनर्स का मिडिल ओवर्स में दिखेगा दबदबा
आईपीएल के इस सीजन में खेल रही सभी टीमों में सबसे खतरनाक स्पिन जोड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स की कही जा सकती है। इस टीम के पास सुनील नरेन के साथ ही वरुण चक्रवर्ती हैं। इनके अलावा इनकी टीम के पास मोइन अली भी हैं। ऐसे में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मैच को लेकर AI ने अनुमान लगाया है कि इस मैच में केकेआर के स्पिनर्स मिडिल ओवर्स में दबदबा दिखा सकते हैं। इनकी माने तो पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों को केकेआर के स्पिनर्स परेशान कर सकते हैं।
#प्रेडिक्शन नंबर-2: पंजाब किंग्स के कप्तान बनाएंगे 50+ स्कोर
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर इस सीजन कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं। जो अब तक खेले गए 5 मैचों में 250 रन बना चुके हैं। अय्यर के बल्ले से लगातार अच्छे रन आ रहे हैं। जिसे देखते हुए AI ने अनुमान लगाया है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच में श्रेयस अय्यर एक बार फिर से बड़ी पारी खेल सकते हैं। उन्होंने भविष्यवाणी की है कि इस मैच में श्रेयस अय्यर के बल्ले से कम से कम फिफ्टी निकलेगी।
#प्रेडिक्शन नंबर-1: हाई स्कोरिंग होगा मैच
AI के अनुसार पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुल्लांपुर में होने वाले इस मैच में हाई स्कोरिंग का अनुमान है। पंजाब किंग्स के होम वेन्यू पर इस सीजन में अब तक 2 मैच खेले गए हैं। जिसकी 4 पारियों में 3 बार 200 का आंकड़ा पार हुआ है। दोनों ही टीमों में एक से एक खतरनाक बल्लेबाज हैं। इनकी मौजूदगी में इस मैदान में एक बार फिर से हाई स्कोरिंग क्लैश देखने को मिल सकती है। AI की माने तो यहां दोनों ही पारियों में हाई स्कोरिंग के बीच किसी टीम की विजेता का फैसला होगा।