CSK vs KKR Dream 11 Captain Prediction: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स सीजन के बीच में ही नए कप्तान के साथ मैदान में उतरने वाली है। रुतुराज गायकवाड़ के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद अब एमएस धोनी फिर से CSK की कप्तानी करेंगे और उनका पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा। अपने घर में CSK लगातार दो मैच हार चुकी है और वो हार की हैट्रिक लगाने से बचना चाहेंगे। KKR भी अपने घर में पिछला मैच हारकर आ रही है तो वे भी जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगे। आइए जानते हैं इस मैच में Dream11 टीम का कप्तान बनाने के तीन बेस्ट विकल्प क्या हो सकते हैं।
#3 सुनील नारेन
सुनील नारेन ने पिछले मैच में बल्ले से काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। हालांकि इस सीजन गेंद से अब तक वह उतने प्रभावी साबित नहीं हो पाए हैं। नारेन का बल्ला अगर चल जाए तो पावरप्ले में ही टीम को जबरदस्त शुरुआत दिला देते हैं जिससे सामने वाली टीम काफी दबाव में आ जाती है। CSK के खिलाफ गेंदबाजी में नारेन का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। उन्होंने CSK के कई बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। ऐसे में उनसे इस मैच में एक बेहतरीन स्पेल की उम्मीद की जा सकती है।
#2 डेवन कॉनवे
CSK की बल्लेबाजी इस सीजन उनके लिए सबसे बड़ी समस्या रही है। हालांकि डेवन कॉनवे ने पिछले मैच में बेहतरीन अर्धशतक लगाया था। कॉनवे एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी पिच पर रन बना सकते हैं और पारी को बखूबी संभाल सकते हैं।
रुतुराज के बाहर हो जाने के बाद अब कॉनवे के ऊपर जिम्मेदारी और अधिक होगी। पारी की शुरुआत करते हुए उन्हें जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा। कॉनवे को सुनिश्चित करना होगा कि तेजी से रन बनाने के साथ ही वह क्रीज पर अधिक समय भी बिता सकें।
#1 अजिंक्य रहाणे
KKR के लिए इस सीजन अजिंक्य रहाणे सबसे बेहतरीन बल्लेबाज साबित हुए हैं जिन्होंने निरंतरता के साथ हर मैच में रन बनाए हैं। पिछले मैच में भी जब रहाणे बल्लेबाजी कर रहे थे तो लग रहा था कि KKR आसानी से जीतेगी लेकिन उनके आउट होते ही मैच पलट गया था। रहाणे पहले CSK के लिए खेल चुके हैं तो उन्हें इस मैदान और पिच का अच्छा अनुभव होगा। ऐसे में वह आज KKR के लिए सबसे अहम बल्लेबाज बन सकते हैं।