भारतीय टीम (India Cricket team) के टेस्‍ट बल्‍लेबाज अजिंक्‍य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने जिम में जोरदार ट्रेनिंग की झलक अपने फैंस को दिखाई। रहाणे इस समय रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) और आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारी में जुटे हुए हैं।सीनियर क्रिकेटर ने इंस्‍टाग्राम रील पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें रहाणे जिम में कड़ी मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं। उम्‍मीद की जा रही है कि इस साल रणजी ट्रॉफी में अजिंक्‍य रहाणे मुंबई टीम का हिस्‍सा होंगे।अजिंक्‍य रहाणे ने वीडियो पोस्‍ट करके कैप्‍शन लिखा, 'प्रक्रिया पर समर्पित।' View this post on Instagram Instagram Postअजिंक्‍य रहाणे हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने तीन मैचों में 22.66 की औसत से 136 रन बनाए।33 साल के रहाणे पिछले कुछ समय से खराब दौर से गुजर रहे हैं। खराब फॉर्म के कारण वह टेस्‍ट टीम की उप-कप्‍तानी भी गंवा बैठे हैं। उन्‍होंने 2021 में 13 टेस्‍ट में 20.82 की औसत से 479 रन बनाए।आईपीएल 2022 नीलामी में शामिल होंगे अजिंक्‍य रहाणेभारतीय बल्‍लेबाज रहाणे पिछले साल आईपीएल में दिल्‍ली कैपिटल्‍स का हिस्‍सा थे। आईपीएल मेगा नीलामी से पहले रहाणे को दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने रिलीज कर दिया है।इस साल आईपीएल में 10 टीमें हिस्‍सा लेंगी। रहाणे ने अपनी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए रखी है। पिछले संस्‍करण में रहाणे को केवल दो मैचों में मौका मिला था, जिसमें वो केवल 8 रन बना सके थे।पिछले कुछ समय से खराब प्रदर्शन के बावजूद भी रहाणे कई फ्रेंचाइजी के रडार पर होंगे। आईपीएल में उनका रिकॉर्ड अच्‍छा है। रहाणे ने आईपीएल में अब तक 151 मैच खेले और 3941 रन बनाए हैं। रहाणे को उम्‍मीद होगी कि आईपीएल नीलामी में उन्‍हें कोई टीम अपने साथ जोड़े और वह अपना जलवा बिखेरने में कामयाब रहें।