Ajinkya Rahane vs Shreyas Iyer in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन अब अपने आधे सफर के करीब खड़ा है। अब हर मैच यहां से प्लेऑफ की रेस के लिए काफी अहम होता जा रहा है। इसी बीच मंगलवार को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टक्कर होने जा रही है। पंजाब के होम ग्राउंड मुल्लांपुर में होने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें एक-दूसरे को मात देने के लिए तैयार हैं और ऐसे में इस मैच में रोचक मुकाबला देखा जा सकता है।
अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर के 121 आईपीएल मैचों के बाद के आंकड़े
पंजाब किंग्स के अपने होम वेन्यू पर होने वाले इस मैच में पंजाब किंग्स की नजरें फिर से जीत के ट्रैक पर लौटने की होंगी। तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स चाहेगी की पिछले मैच की फॉर्म को यहां बरकरार रखे। दोनों ही टीमों में कई सुपरस्टार खिलाड़ी शामिल हैं। जिसमें फैंस की नजरें अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर पर होंगी। रहाणे ने 191 मैच खेले हैं तो वहीं अय्यर 121 मैच खेल सके हैं। चलिए जानते हैं दोनों ही खिलाड़ियों के 121 मैचों के बाद तुलना में कौन है बेहतर
अजिंक्य रहाणे के 121 आईपीएल मैचों के बाद के आंकड़े
आईपीएल के अब तक के इतिहास में अजिंक्य रहाणे वो नाम है जिसे हम सालों से सुनते आ रहे हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज ने इस लीग में 2008 से ही डेब्यू किया है। जिसके बाद से वो अलग-अलग 6 टीमों के लिए खेल चुके हैं। रहाणे ने मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया। इसके बाद वो राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी लंबे समय तक खेले। इसके बाद वो राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का हिस्सा बने। वहां से होते हुए रहाणे फिर से राजस्थान में लौटे और इसके बाद वो दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बाद फिर से केकेआर में शामिल हुए। रहाणे अब तक 191 मैच खेल चुके हैं। लेकिन बात जब उनके 121 मैचों की करें तो उन्होंने इस दौरान 114 पारियों में 3296 रन बनाए। उन्होंने 24 अर्धशतकों के साथ ही 1 शतक भी लगाया।
श्रेयस अय्यर के 121 आईपीएल मैचों के बाद के आंकड़े
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के आईपीएल के अब तक के रिकॉर्ड की बात करें तो अय्यर ने आईपीएल में 2015 में डेब्यू किया। जहां वो दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने। वो दिल्ली में कई साल तक खेलते रहे और 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स में पहुंचे। वहां से वो इस सीजन पंजाब किंग्स का हिस्सा बने। श्रेयस अय्यर ने अब तक 121 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 120 पारियों में 33.77 की औसत से 3377 रन बनाए हैं। इस दौरान अय्यर के बल्ले से 24 पचासे निकले हैं तो वहीं शतक का इंतजार है।
निष्कर्ष: आईपीएल के अब तक के इतिहास में अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर के रिकॉर्ड की बात करें तो इसमें दोनों ही बल्लेबाजों के आंकड़ो में ज्यादा अंतर नहीं हैं। दोनों ने लगभग एक जैसे रन बनाए हैं। 121 मैचों के दौरान रहाणे और अय्यर अर्धशतकों में भी बराबर हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि दोनों के बीच कड़ी टक्कर रही है।