MI के खिलाफ मैच से पहले LSG को मिली खुशखबरी, टीम से जुड़ा धाकड़ गेंदबाज; क्या टीम की कराएगा वापसी?

Neeraj
2025 IPL - Lucknow Super Giants v Punjab Kings - Source: Getty
2025 IPL - Lucknow Super Giants v Punjab Kings - Source: Getty

Akssh Deep Joined LSG Camp: शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच से पहले लखनऊ सुपर जॉयंट्स को बड़ी खुशखबरी मिली है। उनके तेज गेंदबाज आकाशदीप फिट होकर टीम के साथ जुड़ चुके हैं। पूरी उम्मीद है कि वह MI के खिलाफ होने जा रहे मैच में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। दिसंबर 2024 से ही आकाशदीप ने किसी तरह की क्रिकेट नहीं खेली है। बैक इंजरी के कारण लगातार बाहर चल रहे थे और इसी वजह से LSG से जुड़ने में भी उन्हें समय लग गया। नीलामी में LSG ने आकाशदीप को आठ करोड़ रुपये में खरीदा था।

Ad

ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलते समय आकाशदीप को चोट लगी थी जिसके बाद वह NCA गए थे। उन्होंने आखिरी टी-20 मुकाबला पिछले साल IPL में ही खेला था जब वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे। हालांकि, RCB के लिए भी उन्होंने एक ही मैच खेला था। ये मैच MI के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। 2022 से लेकर अब कर RCB के लिए उन्होंने केवल आठ मैच खेले हैं और सात विकेट चटकाए हैं। LSG के पास शार्दुल ठाकुर और आवेश खान फ्रंटलाइन लेत गेंदबाज हैं जिनमें अब आकाशदीप का नाम जुड़ चुका है। दो मैचों में वह युवा प्रिंस यादव को भी आजमा चुके हैं। प्रिंस ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित भी किया है।

सीजन की शुरुआत होने से पहले ही LSG तेज गेंदबाजी युनिट को लेकर चिंता में आ गई थी। आकाशदीप और आवेश NCA में थे। मयंक यादव बोलिंग ही शुरू नहीं कर पाए थे और मोहसिन खान भी चोटिल हो गए थे। घुटने की चोट से उबर रहे मोहसिन को अंगूठे में चोट लग गई जिसके बाद वह पूरे सीजन से बाहर हो गए। उनकी जगह पर ही शार्दुल को साइन किया गया है। आवेश भी टीम से जुड़ चुके हैं और अब आकाशदीप का आना टीम को मजबूती प्रदान करेगा। अब तक खेले तीन में से दो मैचों में LSG को हार मिली है और उनके लिए सीजन की शुरुआत काफी खराब रही है। अपने घर में ही खेले पहले मैच में उन्हें पंजाब किंग्स ने करारी हार थमाई है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications