Alan Wilkins Beat Cancer: अनुभवी कमेंटेटर और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एलन विल्किंस को पसंद करने वाले फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, विल्किंस ने कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को मात दे दी है और वो आईपीएल 2025 में कमेंट्री के जरिए अपनी आवाज का जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। विल्किंस ने इस बात का ऐलान करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया।
71 वर्षीय एलन विल्किंस ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा,
"यह जानकर कि मैं गले के कैंसर से पूरी तरह ठीक होने के बाद IPL में काम करने के लिए भारत जा रहा हूं, इससे मैं बेहद खुश महसूस कर रहा हूं। मैं फिर से युवाओं को कहना चाहूंगा कि कभी हार मत मानों।"
एलन विल्किंस ने कैंसर को दी मात
बता दें कि विल्किंस को कभी भी इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कई मुकाबले खेले। विल्किंस ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 107 मुकाबले खेले और 30.90 की औसत से 243 विकेट हासिल किए। वहीं, उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 150 से अधिक विकेट झटके।
कट शॉट खेलते समय विल्किंस को इंजरी हो गई थी, जिसके चलते उन्हें क्रिकेट छोड़कर कमेंटेटर के तौर पर अपनी दूसरी पारी का आगाज करना पड़ा। कमेंटेटर के तौर पर विल्किंस ने काफी सफलता हासिल की है। वह 2013 और 2014 में आईपीएल में इंग्लिश कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे, जबकि 2015 और 2018 के सीजन में उन्होंने ब्रॉडकास्टर के लिए कुछ शो भी होस्ट किए थे। वह क्रिकेट के अलावा अन्य कई खेलों में भी कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं।
आईपीएल के 18वें संस्करण का रोमांच पूरे चरम पर है और दस टीमें खिताब की तलाश में हैं। अंक तलिका में टॉप पांच टीमों की बात करें, तो इस समय IPL 2022 की विजेता गुजरात टाइटंस टॉप पर है। उनके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है। वहीं, आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स क्रमश: तीसरे और चौथे पायदान पर काबिज है। डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर पांचवें पायदान पर कब्जा जमाए हुए हैं।