Amit Mishra Slams Media: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के रोमांच के बीच लखनऊ सुपरजायंट्स के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रहे अमित मिश्रा मीडिया पर बिफर गए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके इस दिग्गज स्पिन गेंदबाज को मीडिया रिपोर्ट्स में खुद का नाम घरेलू हिंसा के साथ जोड़ने पर जबरदस्त गुस्सा आ गया है और मीडिया को अदालत में घसीटने की बात कह दी है।
घरेलू हिंसा की रिपोर्ट्स पर अमित मिश्रा ने किया रिएक्ट
आईपीएल के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रहे अमित मिश्रा 18वें सीजन में किसी टीम का हिस्सा नहीं हैं। 2024 के सत्र में लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेल चुके अमित का नाम मीडिया रिपोर्ट्स में घरेलू हिंसा के संबंध में चर्चा में है, जहां उनकी मॉडल पत्नी द्वारा उनके ऊपर घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। इस तरह की खबरें दिखाने पर अमित मीडिया पर आग बबूले हो गए हैं और उन्होंने लीगल एक्शन की धमकी दी है।
अमित मिश्रा की पत्नी ने उन पर संगीन आरोप लगाए हैं। इस पर उन्होंने तमाम मीडिया रिपोर्ट्स को पूरी तरह से खारिज कर दिया और झूठी खबरें दिखाने और उनकी तस्वीर को गलत तरीके से छापने पर जबरदस्त गुस्सा दिखाया है। मिश्रा ने साफ कर दिया है कि ये खबरें पूरी तरह से बकवास हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा की मॉडल वाइफ ने मुआवजे के तौर पर 1 करोड़ रुपये की मांग करते हुए केस दर्ज कराया है और साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि मिश्रा और उनके परिवार की ओर से शादी के वक्त 10 लाख रुपये कैश और एक कार की मांग की गई थी।
मीडिया को अपना नाम और तस्वीर का गलत इस्तेमाल करने पर कोर्ट ले जाने की दी धमकी
अमित मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा,
"मीडिया में जो कुछ भी प्रसारित किया जा रहा है, उससे मैं बेहद निराश हूं। मैंने हमेशा प्रेस का सम्मान किया है, लेकिन भले ही खबर खुद सटीक हो, लेकिन इस्तेमाल की गई तस्वीर मेरी है - जो पूरी तरह से गलत है। असंबंधित कहानियों के लिए मेरी छवि का उपयोग तुरंत बंद होना चाहिए, अन्यथा मुझे कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।"