Anaya Bangar met Sarfraz Khan and his family: संजय बांगर का लड़का, जो हाल ही में इंग्लैंड से लड़की बनकर लौटी है, अनाया बांगर आज के वक्त में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। जब से वह इंडिया आई हैं लाइमलाइट में बनी हुई हैं। हाल ही में अनाया बांगर एक इंटरव्यू का हिस्सा बनीं, जहां उन्होंने अपनी लाइफ के अनसुने किस्सों के बारे में बताया। वहीं इन सबके बीच अनाया बांगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वो टीम इंडिया के क्रिकेटर सरफराज खान के साथ नजर आ रही हैं। सरफराज खान के साथ उनकी दोस्ती बचपन से ही है। दोनों की दोस्ती पर आर्यन के अनाया के बाद भी असर नहीं पड़ा है, क्योंकि सरफराज खान ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अनाया बांगर तस्वीरों को शेयर किया है। आपको दिखाते हैं अनाया बांगर की यह खास पोस्ट।सरफराज खान और उनके परिवार से मिलीं अनाया बांगरसोमवार शाम अनाया बांगर ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर सरफराज खान और उनके परिवार के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की, जो सरफराज खान के घर की है। शेयर की गई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अनाया, सरफराज के साथ उनकी थार जीप के छत पर बैठी दिख रही हैं। वहीं इस दौरान सरफराज के पापा भी उनसे मिले जो कि थार की ड्राइविंग सीट पर बैठे दिखे। वहीं अनाया बांगर ने एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें अनाया जब आर्यन बांगर थी, यानी जब वो लड़का थी, तब की झलक है। वहीं तीसरा वीडियो है जो सरफराज के ही घर का लग रहा है और जिसमें अनाया सरफराज खान और उनके परिवार के साथ इंजॉय करती दिख रही है। इस वीडियो में अनाया सरफराज खान के बेटे के साथ खेलती हुईं नजर आईं। View this post on Instagram Instagram Postअनाया बांगर ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पोस्ट के कैप्शन पर अपनी भावनाए जाहिर की, उन्होंने कैप्शन पर लिखा कि हमने फोन पकड़ने से पहले बैट पकड़ा था। हम शुरू से ही दोस्त हैं। हालांकि इन सबके बीच सरफराज खान के भाई मुशीर खान नजर नहीं आए, जिसे सभी ने मिस किया।अनाया बांगर अपने नए रुप के साथ अब इस दुनिया में अलग पहचान बनाने में लगी हुईं हैं। वह किस क्षेत्र में अपना करियर बनाएंगी, इस बारे में अनाया ने कुछ भी नहीं बताया है।