Anaya Bangar shocking revelation about herself: भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर इस वक्त आईपीएल 2025 में कमेंट्री कर रहे हैं। संजय बांगर अपनी बेटी अनाया बांगर की वजह से भी चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में अनाया बांगर एक इंटरव्यू का हिस्सा बनीं, जहां उन्होंने खुद से जुड़े कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए। संजय बांगर की बेटी अनाया पहले लड़का थीं लेकिन अब उन्होंने अपना जेंडर चेंजर करा लिया है। वो लड़का से लड़की बन गई हैं, काफी वक्त तक लंदन में रहने के बाद अब अनाया बांगर भारत लौटी हैं। अनाया बांगर ने हालिया इंटरव्यू में अपनी बीती हुईं जिंदगी के बारे में बात की, इस दौरान वह बेहद इमोशनल भी नजर आईं। अनाया बांगर ने कहा कि एक बड़ा भारतीय क्रिकेटर उनसे संबंध बनाने की बात करता था। वहीं कुछ खिलाड़ी उन्हें गंदी तस्वीरें भेजते थे। आपको दिखाते हैं अनाया बांगर का हालिया इंटरव्यू।
भारतीय क्रिकेटर संबंध बनाने की बात करता था- अनाया बांगर
अनाया बांगर हाल ही में एक इंटरव्यू का हिस्सा बनीं जहां उन्होंने खुद से जुड़े कई अहम खुलासे किए, एंकर ने भी उनसे उनकी बीती लाइफ के बारे में तमाम सवाल किए। इस दौरान अनाया बांगर ने हर एक सवाल का जवाब बेहद सहजता से दिया और अपने बारे में वो सब बताया जो कि लोग छिपाने की कोशि करते हैं, अनाया बांगर ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब इस बारे में मेरे साथियों को पता चला तो उनमें से एक क्रिकेटर ऐसा था जो मेरे साथ संबंध बनाने के लिए कहते थे।क्रिकेटर मुझे अपनी गंदी तस्वीरें भेजते थे, वो कहते थे, चलो कार में, हम तुम्हारे साथ संबंध बनाना चाहते हैं, कुछ क्रिकेटर मुझे सबके सामने गाली देते थे और बाद में फोटो मांगते थे।’ अनाया बांगर ने बताया कि जब उन्होंने अपना जेंडर चेंज कराया तो उनके पिता ने कहा कि तुम्हें क्रिकेट छोड़ देना चाहिए, अब क्रिकेट में मेरी कोई जगह नहीं बची है।
अनाया आगे बताती हैं कि उन्होंने सरफराज खान और यशस्वी जयसवाल के साथ खेला है, क्रिकेट खेलने के दिनों में अपनी पहचान छिपानी पड़ती थी। वो पब्लिक के बारे में सोचती थीं, अनाया के मुताबिक उनके पिता संजय बांगर एक पॉपुलर हस्ती हैं, इसका भी दबाव था।