आयरलैंड (Ireland) के कप्तान एंडी बैलबर्नी (Andrew Balbirnie) ने आईपीएल (IPL) में अपने देश के खिलाड़ियों के खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बैलबर्नी के मुताबिक उनके देश के प्लेयर भी एक ना एक दिन आईपीएल में जरुर खेलेंगे। हालांकि इसके लिए उन्हें लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा, तभी आईपीएल टीम में उनका चयन हो पाएगा।आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन यूएई में हुआ था और इस टूर्नामेंट की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती गई है। अब एक बार फिर से आईपीएल के अगले सीजन के लिए तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए एंडी बैलबर्नी इस वक्त यूएई में ही हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने आईपीएल को लेकर प्रतिक्रिया दी और इसे वर्ल्ड का बेस्ट टी20 टूर्नामेंट बताया। उन्होंने कहा,ये काफी बड़ी बात होगी अगर आयरलैंड के खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं। आईपीएल वर्ल्ड की बेस्ट टी20 लीग है और इसमें दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी खेलते हैं। हालांकि आईपीएल में मौका मिलने के लिए जरुरी है कि हम लगातार उसी तरह का प्रदर्शन करते रहें जैसा हमने इंग्लैंड के खिलाफ किया था।📺: WATCH THE CRICKETHere is what we know so far regarding watching the UAE v Ireland ODI series.➡️ https://t.co/WsiQBhVG7I#BackingGreen #UAEvIRE ☘️🏏 pic.twitter.com/OoZRKBQlz1— Cricket Ireland (@Irelandcricket) January 6, 2021एंडी बैलबर्नी ने यूएई के कप्तान का दिया उदाहरणएंडी बैलबर्नी ने यूएई के कप्तान अहमद रजा का उदाहरण दिया जिन्होंने पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा,आईपीएल में आपको बेस्ट प्लेयर्स के साथ बातचीत करने का मौका मिलता है। आपको वहां पर दुनिया के बेस्ट कोच मिलते हैं। खिलाड़ियों को जो एक्सपोजर आईपीएल में मिलता है वो काफी बड़ा होता है। अहमद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे और वो बता सकते हैं कि उनके लिए ये एक्सपीरियंस कैसा रहा।🤜.....🤛 Excitement at maximum ahead of Friday's opener v @Irelandcricket LET'S GO!! https://t.co/kV6vlPaQI6— UAE Cricket Official (@EmiratesCricket) January 6, 2021आपको बता दें कि आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। हालांकि इस सीरीज को अभी रिशेड्यूल कर दिया गया है।