5 Players Can Make Big Records RCB vs PBKS Match: आईपीएल के सीजन-18 में लगातार रोमांचक मुकाबलों का सफर जारी है। आज, 18 अप्रैल को चिन्नास्वामी स्टेडियम में लीग स्टेज का 34वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 में जीत मिली और 2 हार झेलनी पड़ी है। पॉइंट्स टेबल में नेट रन-रेट के हिसाब से आरसीबी तीसरे और पंजाब किंग्स चौथे स्थान पर है।
आरसीबी और पीबीकेएस के खिलाड़ियों के निशाने पर आज कई बड़े रिकॉर्ड होंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो इस मैच में बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं।
5. देवदत्त पडीक्कल
2021 में आरसीबी के साथ आईपीएल करियर का आगाज करने वाले देवदत्त पडीक्कल अब तक 3 टीमों के लिए खेले हैं। पडीक्कल ने 70 मैचों में 25.04 की औसत और 124.20 के स्ट्राइक रेट से 1678 रन बनाए हैं। 24 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 180 चौके और 48 छक्के जड़े हैं। अब वह आईपीएल में 50 छक्के पूरे करने से 2 बड़े हिट दूर हैं। ऐसे में उनके पास पंजाब किंग्स के खिलाफ इस आंकड़े को पूरा करने का मौका होगा।
4. शशांक सिंह
2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले शशांक सिंह ने अब तक दो टीमों के लिए 30 मुकाबले खेले हैं। शशांक ने 24 मैचों 39.21 की औसत से 549 रन बनाए हैं। 2023 में पंजाब किंग्स के साथ जुड़ने वाले शशांक ने पंजाब किंग्स के लिए 19 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 480 रन जड़े हैं। अब उन्हें पंजाब के लिए 500 रन पूरे करने के लिए आरसीबी के खिलाफ 20 रन चाहिए होंगे।
3. अर्शदीप सिंह
पंजाब किंग्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का आईपीएल में शानदार प्रदर्शन हैं। उन्होंने अब तक पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू करने के बाद से 71 मैचों में 26.82 की औसत से 84 विकेट लिए हैं। वहीं इस टीम के लिए पीयूष चावला ने 87 मैचों में सबसे ज्यादा 84 विकेट लिए हैं। अर्शदीप सिंह पंजाब के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से बस एक शिकार दूर हैं।
2. मार्कस स्टोइनिस
पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस टी20 में अपने करियर के 6500 रन पूरे करने से सिर्फ 13 रन दूर हैं। उन्होंने 312 मैचों की 283 पारियों में 29.89 की औसत और 137.37 के स्ट्राइक रेट से 6487 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 34 फिफ्टी शामिल हैं।
1. रजत पाटीदार
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पाटीदार को आईपीएल में 1,000 रन पूरे करने के लिए 15 रन चाहिए। 29 पारियों में पाटीदार ने 35.17 की औसत और 159.38 की स्ट्राइक रेट से 985 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं।