'मुझे अपने ऊपर मीम्स...',IPL 2025 के बीच ट्रोलिंग को लेकर अर्शदीप सिंह ने दिया बड़ा बयान

पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Image Credits: IPlt20)
पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Image Credits: IPlt20)

PBKS Pacer Arshdeep Singh reply to Troller: पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2025 का सीजन अच्छा रहा है। पंजाब ने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ घातक गेंदबाजी की और आईपीएल में इतिहास रच दिया। पंजाब ने आईपीएल में सबसे कम रन डिफेंड करते हुए मैच अपने नाम किया। पंजाब के गेंदबाजों ने कोलकाता के बल्लेबाजों की कमर तोड़ी और 95 रन पर पूरी टीम को पवेलियन रवाना किया।

Ad

अब पंजाब का अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ जयपुर में 19 अप्रैल को होगा। पंजाब ने अपने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। पंजाब ने अपने यूट्यूब चैनल पर 'कैंडिड विद किंग्स' शो में अर्शदीप सिंह से बातचीत का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अर्शदीप सिंह से पूछा गया कि वह ट्रोल्स से कैसे निपटते हैं।

अर्शदीप ने ट्रोल्स से निपटने पर बात की और कहा,

"मुझे बहुत मजा आता है। मेरे जीवन के छोटे से करियर में अब तक कई उतार-चढ़ाव आए हैं। इतने समय में मैंने सर्वश्रेष्ठ और सबसे निचले स्तर को देखा है। मुझे यह देखकर मजा आता है कि लोग कितने क्रिएटिव हैं और कैसे शानदार मीम्स बनाए जाते हैं।"
youtube-cover
Ad

अर्शदीप ने मीम्स पर बात की और कहा,

"मैं सोचता था कि मैं भविष्य में कहीं इनका इस्तेमाल करूंगा, लेकिन मुझे एहसास हुआ कि इन चीजों का कोई मतलब नहीं है और अब मैं क्रिएटिविटी का आनंद लेता हूं। मुझे अपने ऊपर मीम्स देखने में मजा आता है।"
Ad

अर्शदीप ने अपने पसंदीदा यूट्यूबर के बारे में भी बात की

अर्शदीप सिंह ने कहा कि उन्हें अपने परिवार और दोस्तों से भी सीख मिली है। उन्होंने कहा पिछले मैच में जब उन्हें दो छक्के लगे थे, तो लोगों की बातें सुनने से पहले उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों की बातें सुनी। इब उन्हें लोगों की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। अर्शदीप सिंह से उनके पसंदीदा यूट्यूबर के बारे में पूछा गया, तो तेज गेंदबाज ने बेबाकी से अपना नाम लिया और अपने चैनल अपना नाम लिया। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट करने के लिए हर कोशिश करने की बात की।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications