Mayank Yadav Can Replace These Players LSG Playing 11 : आईपीएल के 18वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स ऋषभ पंत की कप्तानी में अब तक अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम को कुछ हार मिली है। लेकिन ओवरऑल अब तक प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। लखनऊ सुपरजायंट्स को इसी बीच अपने स्पीड स्टार मयंक यादव की वापसी की खुश खबरी मिली है।पिछले कुछ महीनों से चोटिल चल रहे मयंक यादव जल्द ही वापसी करने जा रहे हैं। इस खतरनाक स्पीड स्टार को फिट होते ही प्लेइंग-11 में जगह मिलना तय है। ऐसे में वो किसकी जगह प्लेइंग-11 में आएंगे ये बड़ा सवाल है। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जिन्हें मयंक यादव लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11 में रिप्लेस कर सकते हैं। 3. शार्दुल ठाकुरलखनऊ सुपरजायंट्स ने अपनी टीम के रिटेन किए गए तेज गेंदबाज मोहसिन खान के इंजर्ड होने पर आखिरी पलों में शार्दुल ठाकुर को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया। शार्दुल ठाकुर ने लखनऊ के लिए अब तक इस सीजन में बढ़िया गेंदबाजी की है। उन्होंने लगातार विकेट भी निकाले हैं। लेकिन उन्हें कुछ मैचों में खूब मार पड़ी है। खासकर पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 56 रन दे डाले थे। जिसके बाद मयंक यादव की उनकी जगह वापसी करायी जा सकती है।2. आकाश दीपटीम इंडिया में जगह बना चुके तेज गेंदबाज आकाश दीप पर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने बड़ा दांव लगाया। उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए काफी पैसा तो खर्च किया। लेकिन आकाश दीप अब तक वैसा रिवॉर्ड नहीं दे सके हैं। आकाश दीप की गेंदबाजी की काफी धुलाई हो रही है। वो इस सीजन के शुरुआती कुछ मैचों को मिस करने के बाद लौटे और अब तक 4 मैच खेल चुके हैं। जिसमें 3 विकेट हासिल किए हैं और खूब रन दिए हैं। जिससे उन्हें बाहर कर मयंक यादव को लाया जा सकता है।1. आवेश खानलखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान से इस सीजन काफी उम्मीदें थी। इस खिलाड़ी को अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन लगातार मौके दिए हैं। लेकिन ये उस तरह से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं जैसी उनसें उम्मीदें रही हैं। आवेश खान की गेंदबाजी में ना तो धार दिख रही है और ना ही विकेट टेकिंग एबिलिटी दिख रही है। वो अब तक इस सत्र में 6 मैचों में 5 विकेट ही ले सके हैं। ऐसे में उन्हें बाहर कर मयंक को लाया जा सकता है।