IPL 2025 में 39 मैचों के बाद सीजन के 3 सर्वश्रेष्ठ कप्तान, अक्षर पटेल भी लिस्ट का हिस्सा

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान  अक्षर पटेल (Image credits: IPLt20)
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल (Image credits: IPLt20)

3 Top Captains After 39 Matches: आईपीएल 2025 का सफर अब अपनी मंजिल की ओर तेजी से बढ़ रहा है। लीग स्टेज के 40वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होने जा रहा है। मेगा ऑक्शन में सभी टीमों के कप्तानों में बदलाव हुआ। सीजन 18 में आधे से ज्यादा टीमों के कप्तान नए हैं।

Ad

अब 39 मैचों के बाद कुछ टीमों के कप्तान ने अपने कड़े फैसले लेने की काबिलियत के चलते टीम के बेहतरीन प्रदर्शन से अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया। दूसरी तरफ कुछ कप्तान अच्छा प्रदर्शन करने में असफल हुए। अब सीजन के अगले हिस्से में टीम को पॉइंट्स टेबल में आगे या पीछे लेकर जाने में कप्तान का अहम रोल रहेगा। अब आईपीएल के आधे सीजन के बाद देखते हैं 3 बेहतरीन कप्तान

3. रजत पाटीदार

रजत पाटीदार पहली बार सीजन 18 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान के तौर पर मैदान में उतरे हैं। पाटीदार ने कुछ गलत फैसले जरूर लिए हैं, लेकिन यह कप्तान के तौर पर उनका पहला मौका है। टीम में कुछ सीनियर खिलाड़ियों के होने के साथ ही पाटीदार का शांति से चीजों को समझना और अच्छे फैसले लेने के चलते आरसीबी पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। घरेलू मैदान पर टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है, जिसे टीम को जल्द से जल्द सुधारना होगा, लेकिन घर से बाहर आरसीबी के अलावा किसी और टीम ने इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। पिछले मैच में पावरप्ले में क्रुणाल पांड्या को गेंदबाजी के लिए लाना पाटीदार के द्वारा सीजन के सबसे अच्छे डिसीजन में से एक था।

2. श्रेयस अय्यर

मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये की बड़ी प्राइस मनी देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। 2024 में श्रेयस की कप्तानी में केकेआर विजेता बनी थी। चैंपियंस ट्रॉफी में भी श्रेयस ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत को कई मैचों में जीत दिलाई, जिसके चलते पंजाब ने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज पर बड़ा दांव खेला। सीएसके के खिलाफ मिडिल ओवर्स में तेज गेंदबाज की वापसी, केकेआर के खिलाफ चहल को पिछले मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद भी गेंदबाजी के लिए बुलाना और विजयकुमार वैशाक को जीटी के खिलाफ डेथ ओवर्स में इंपैक्ट प्लेयर के रूप में उतारना श्रेयस द्वार लिए गए कुछ बड़े फैसलों में से एक हैं। श्रेयय का फील्डर द्वारा बल्लेबाजों पर दबाव बनाना और सही समय पर सही गेंदबाजों को लाना पंजाब किंग्स के लिए काफी सफल साबित हुआ, जिसके चलते टीम ने इस सीजन के पहले हॉफ में बेहतर प्रदर्शन किया है।

1. अक्षर पटेल

दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल को सीजन 18 में कप्तान बनाने पर काफी सवाल उठाए गए थे, लेकिन ऑलराउंडर ने इस बात को गलत साबित किया। सीजन में दिल्ली की सफलता का राज अक्षर पटेल द्वारा लिए गए कड़े फैसले हैं। पावरप्ले में नियमित रूप से विप्रज निगम का इस्तेमाल करना हो या बल्लेबाजी के लिए खुद ऊपर आना हो, अक्षर कोई भी फैसला लेने से पीछे नहीं हटे। अक्षर की कप्तानी के चलते टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप-3 में बनी हुई है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications