Axar Patel Reply To Murali Kartik : दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन के चलते 5 मैचों में एक हार और 4 जीत दर्ज की है। कल अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से मात देकर सीजन की पहली हार दी। अब दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में फिसलकर दूसरे स्थान पर आ गई है और गुजरात टाइटंस टॉप पर विराजमान हो गई। दिल्ली की टीम 206 रनों का पीछा करते हुए 19 ओवर में 193 रन बनाकर ढेर हो गई। दिल्ली की पारी के 19वें ओवर में टीम के तीन बल्लेबाज लगातार तीन गेंदों पर रन-आउट होकर पवेलियन लौट गए। अक्षर पटेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 रनों की मामूली हार के बाद कमेंटेटर मुरली कार्तिक को एक मजेदार जवाब दिया।
मैच में हार के बाद अक्षर पटेल का जवाब हुआ वायरल
अक्षर पटेल ने पोस्ट मैच सेरेमनी में में अपनी टीम की हार के बाद बात की। मुरली कार्तिक ने अक्षर ने पूछा कि मैच कहां गया? इस पर अक्षर ने तुरंत जवाब दिया कि मुंबई के पास। अक्षर के इस जवाब पर सभी हंस पड़े औऱ उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
पोस्ट मैच सेरेमनी में क्या बोले अक्षर?
अक्षर पटेल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा,
"हमने मैच को अपने कब्जे में कर लिया था। मिडिल ऑर्डर के कुछ आसान आउट और खराब शॉट के कारण। आप हर बार लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों पर भरोसा नहीं कर सकते। ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, बस उन दिनों में से एक दिन यह भी था। आधे मैच में खुश थे"
अक्षर ने पिच को लेकर बात की और कहा,
"शुरुआत में गेंद रुक रही थी, लेकिन बाद में गेंद पूरी तरह से बल्ले पर आने लगी। और फिर ओस ने हमारी मदद की। हमारे तीन स्पिनरों में से दो पावरप्ले और डेथ ओवरों में भी गेंदबाजी कर सकते हैं। कुलदीप अविश्वसनीय रूप से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। बल्लेबाजी की तरफ से इस मैच को हमें मैच को भूलने की जरूरत है।"
बता दें कि दिल्ली को एक समय जीत के लिए 59 गेंदों में 87 रन चाहिए थे। ओवर की दूसरी गेंद पर अभिषेक का विकेट गिरने के बाद टीम की पारी लड़खड़ा गई। अभिषेक पोरेल और करुण नायर ने शादार पारी खेली और दूसरे विकेट के लिए 61 गेंदों में 119 रन जोड़े। इसके बाद दिल्ली के गुच्छे मे विकेट गिरने के चलते मैच को मुंबई ने अपने नाम कर लिया।