BCCI Announced Team India Home Season Schedule: भारत में इस समय आईपीएल 2025 की गूंज है और सभी बड़े खिलाड़ी इसमें व्यस्त हैं। इस बीच बीसीसीआई ने टीम इंडिया के घरेलू सीजन के शेड्यूल की घोषणा कर दी है, जिसमें भारत को वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करनी है। इस दौरान भारत को कुल 4 सीरीज खेलनी हैं और घरेलू सीजन की शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी, जिसके तहत टीम इंडिया को दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मल्टी फॉर्मेट सीरीज खेली जाएगी।वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से होगी भारत के घरेलू सीजन की शुरुआतभारत को आईपीएल 2025 के बाद जून-जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करना है। वहीं घर पर टीम इंडिया सीधे अक्टूबर में खेलती नजर आएगी और इस दौरान सीजन की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगी। इन दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच 2 से 6 अक्टूबर के बीच अहमदाबाद में होगा और दूसरा मैच 10 से 14 अक्टूबर के बीच कोलकाता में होगा।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की होगी सीरीजवेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद, भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और फिर अपने घर पर नवंबर-दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को सबसे पहले दो टेस्ट मैच खेलने हैं। सीरीज का पहला टेस्ट 14 से 18 नवंबर के बीच नई दिल्ली और दूसरा टेस्ट 22 से 25 नवंबर के बीच गुवाहाटी में खेलगा जाएगा। इसके बाद 30 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच तीन वनडे मैच क्रमशः रांची, रायपुर और विजाग में होंगे। आखिरी में 9 से 19 दिसंबर के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इन मैचों के वेन्यू क्रमशः कटक, नया चंडीगढ़, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद होंगे।भारत के होम सीजन का पूरा शेड्यूलवेस्टइंडीज के खिलाफ मैचों का कार्यक्रम पहला टेस्ट: 2-6 अक्टूबर, अहमदाबाद (भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे) दूसरा टेस्ट: 10-14 अक्टूबर, कोलकाता (भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे)दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैचों का कार्यक्रमटेस्ट सीरीजपहला टेस्ट: 14-18 नवंबर, नई दिल्ली (भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे)दूसरा टेस्ट: 22-26 नवंबर, गुवाहाटी (भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे) वनडे सीरीजपहला वनडे: 30 नवंबर, रांची (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे)दूसरा वनडे: 3 दिसंबर, रायपुर (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे) तीसरा वनडे: 6 दिसंबर, विशाखापट्ट्नम (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे) टी20 सीरीज पहला टी20: 9 दिसंबर, कटक (भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे) दूसरा टी20: 11 दिसंबर, न्यू चंडीगढ़ (भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे) तीसरा टी20: 14 दिसंबर, धर्मशाला (भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे) चौथा टी20: 17 दिसंबर, लखनऊ (भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे) पांचवां टी20: 19 दिसंबर, अहमदाबाद (भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे)