IPL 2025 पर मंडराने लगा है मैच फिक्सिंग का खतरा? BCCI ने सभी टीमों को किया अलर्ट; जानें पूरा मामला 

IPL 2025, Match Fixing, BCCI, All Teams
आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों के कप्तान (Photo Credit_X/@IPL)

BCCI Alerted All Teams Match Fixing IPL 2025: आईपीएल में एक बार फिर से मैच फिक्सिंग की चर्चा तेज हो गई है क्योंकि बीसीसीआई ने मैच फिक्सिंग के खतरें को भांपते हुए एक अलर्ट जारी किया है। जी हां...आईपीएल के इस खूबसूबत टी20 लीग में साल 2013 के स्पॉट फिक्सिंग कांड के बाद एक बार फिर से सटोरियों की नजर लग रही है। जिसे लेकर बीसीसीआई को कुछ संकेत मिले हैं और बोर्ड ने तत्काल प्रभाव से ही सभी टीमों को मैच फिक्सिंग को लेकर सजग रहने की चेतावनी जारी कर दी है।

Ad

बताया जा रहा है कि एक हैदराबादी व्यापारी मैच फिक्स करने की ताक में लगा हुआ है और माना जा रहा है कि वो टीमों के खिलाड़ियों से लेकर मालिक, कोच, सपोर्टिंग स्टाफ और यहां तक कि खिलाड़ियों के परिवार वालों से भी संपर्क करने की कोशिश में है।

बीसीसीआई ने सभी को किया अलर्ट

बुधवार को क्रिकबज की रिपोर्ट ने आईपीएल के गलियारों में मैच फिक्सिंग की सुगबुहाहट तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि हैदराबाद का एक संदिग्ध व्यापारी इन दिनों इधर-उधर मैच फिक्स करने के लिए घूम रहा है। माना जा रहा है कि वो हर तरह की कोशिश में लगा है यहां तक कि मैच में कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर्स से भी संपर्क करने का प्रयास कर रहा है। इस बारे में अब बीसीसीआई पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई है और उन्होंने टीम से जुड़े खिलाड़ियों, मालिक, अधिकारियों, खिलाड़ियों के परिवारजन के साथ ही कमेंटेटर्स को हाई अलर्ट जारी कर दिया है कि वो इस हैदराबादी व्यापारी के संपर्क से बचे। क्योंकि इस व्यापारी का सट्टेबाजों के साथ जबरदस्त संबंध है। और बुकी से खास जान पहचान है।

Ad

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार हैदराबाद के इस व्यापारी ने पहचान छुपा कर रखी है, साथ ही इसके संपर्क को कथित तौर पर जाने-माने सट्टेबाजों से माना है। साथ ही कई मैचों को प्रभावित करने का उसका इतिहास रहा है। ACSU (एंटी-करप्शन सिक्योरिटी यूनिट) का मानना है कि वह सक्रिय रूप से आईपीएल सर्किल में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि संदिग्ध व्यक्ति प्रशंसक बनकर IPL प्रतिभागियों के करीब आने की कोशिश कर रहा है। उसे टीम होटलों और मैचों में देखा गया है, जहां वह खिलाड़ियों और स्टाफ से दोस्ती करने और उन्हें निजी पार्टियों में बुलाने की कोशिश कर रहा है। उसके द्वारा न केवल टीम के सदस्यों बल्कि उनके परिवारों को भी उपहार देने की जानकारी मिली है।

बताया जा रहा है कि ये बिजनेसमैन खुद को फैन बताता है और संपर्क की कोशिश में जुटा है। वो खिलाड़ियों के परिवार वालों और खिलाड़ियों को ज्वेलरी की दुकानों, महंगे होटल में ले जाने का ऑफर दे रहा है। साथ ही उसे टीम के होटल्स में भी देखा जा रहा है। ऐसे संकेत भी हैं कि उसने विदेश में रहने वाले रिश्तेदारों से संपर्क करने की कोशिश की है, अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से वो अपना जाल बिछाता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications