IPL के दौरान टेस्ट की तैयारी! BCCI का भारतीय खिलाड़ियों के लिए अनोखा प्लान; इंग्लैंड दौरे के लिए कराएंगे रेडी

Neeraj
India Men
India Men's Test Squad Training Session - Source: Getty

BCCI plan Indian players red ball practice IPL 2025: 22 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान भारतीय खिलाड़ियों को लाल गेंद से भी अभ्यास करना पड़ सकता है। यह सुनकर आप थोड़ा सा चौंक सकते हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक ऐसा प्लान बना रही है जिससे भारतीय खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार किया जा सके। 25 मई को आईपीएल का फाइनल खत्म होने के तुरंत बाद भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड निकलना होगा क्योंकि सीरीज की शुरुआत जून में ही होनी है। लगातार सफेद गेंद की क्रिकेट खेलने के तुरंत बाद इंग्लैंड जाकर टेस्ट खेलना खिलाड़ियों के लिए काफी कठिन होगा।

Ad

बीसीसीआई एक ऐसे प्लान पर काम कर रही है जिससे आईपीएल के दौरान भी खिलाड़ियों को लाल गेंद से अभ्यास कराया जाएगा। फिलहाल बातचीत इस चीज को लेकर भी हो रही है की टेस्ट टीम के कुछ अहम खिलाड़ियों को लेकर एक ऐसी स्ट्रेटजी बनाई जाए जिससे उन्हें लगातार लाल गेंद के करीब रखा जा सके। बीसीसीआई का प्लान क्या है फिलहाल इसका पूरा खुलासा नहीं हो पाया है। बोर्ड अपने प्लान को काफी गुप्त रखे हुए है, लेकिन ये जानकारी जरूर सामने आ गई है कि इंग्लैंड दौरे से पहले आईपीएल के दौरान बोर्ड कुछ विशेष कार्य करने वाला है।

आईपीएल के दौरान भारतीय खिलाड़ियों पर बीसीसीआई अधिक दबाव नहीं बनाता है और लगभग तीन महीने के लिए खिलाड़ियों को उनकी फ्रेंचाइजियों के हवाले कर दिया जाता है। किसी बड़े टूर्नामेंट के होने पर ही केवल स्टार खिलाड़ियों को लेकर उनकी फ्रेंचाइजी को कुछ निर्देश दिए जाते हैं। हालांकि, केवल एक सीरीज को छोड़कर आईपीएल के बाद जितनी बार भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया है उन्हें हर बार सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। बीसीसीआई अब इस बात को गंभीरता से ले रही है। 2011 में जब भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया था तो उन्हें 4-0 से हार का सामना करना पड़ा था। 2014 की सीरीज में 3-1 और 2018 में 4-1 से भारत को हार मिली थी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शर्मसार होने के बाद अब भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर खोई प्रतिष्ठा वापस हासिल करने के इरादे से जाएगी।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications