IPL Captains Meet at BCCI Office: आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। आगामी सीजन के लिए सभी टीमों ने अपने-अपने कप्तान के नामों का ऐलान भी कर दिया है। दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे आखिर में अपने कप्तान की घोषणा की है। इसी के साथ अब बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को एक मेल भेज दिया है और उन्हें सीजन के आगाज से ठीक दो दिन पहले कप्तानों के साथ होने वाली मीटिंग के बारे में जानकारी दे दी है। ये मीटिंग बीसीसीआई के हेडक्वार्टर में होगी, जो कि मुंबई में स्थित है।क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल के सभी कप्तान गुरुवार को एक महत्वपूर्ण प्री-सीजन बैठक के लिए मुंबई में इकट्ठा होने वाले हैं। जिसका आयोजन दोपहर में होगा। इस मीटिंग में कप्तानों के अलावा सभी फ्रेंचाइजी के मैनेजरों को भी शामिल होने का न्योता दिया गया है।रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड के हेडक्वार्टर में होने वाली ये मीटिंग ब्रीफिंग होगी, जो एक घंटे तक चलेगी। इस दौरान कप्तानों को आगामी सीजन के नए नियमों के बारे में जानकरी दी जाएगी। ब्रीफिंग के बाद ताज होटल में स्पॉन्सर एक्टिविटी होगी। ये मीटिंग करीब चार घंटों तक चलेगी, इसका समापन सभी टीमों के कप्तानों के फोटोशूट के साथ होगी।गौरतलब हो कि इससे पहले इस तरह की मीटिंग और फोटोशूट का आयोजन उस शहर में होता था, जहां सीजन का पहला मुकाबला खेला जाता था, लेकिन इस बार बीसीसीआई ने इसमें बदलाव किया है। जिसे पता चलता है कि मीटिंग में नियमों के सामान्य मूल्यांकन से कहीं अधिक महत्वपूर्ण कुछ हो सकता है।IPL 2025 के लिए सभी टीमों के कप्तान इस प्रकार हैं:दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेलरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदारचेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यरराजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसनलखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंतमुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्यासनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंसकोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणेगुजरात टाइटंस: शुभमन गिलगौरतलब हो कि पांच टीमों ने अपने कप्तान बदले हैं, जबकि पांच टीमों ने अपने पुराने कप्तान पर भरोसा कायम रखा है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2025 में इनमें से कौन सा कप्तान अपनी टीमों को ट्रॉफी जिताएगा।