IPL 2025 के आगाज से पहले BCCI का बड़ा फैसला, सभी टीमों के कप्तानों के साथ होगी बैठक; खास वजह आई सामने

IPL Trophy Installed At Bandstand In Mumbai - Source: Getty
IPL Trophy Installed At Bandstand In Mumbai - Source: Getty

IPL Captains Meet at BCCI Office: आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। आगामी सीजन के लिए सभी टीमों ने अपने-अपने कप्तान के नामों का ऐलान भी कर दिया है। दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे आखिर में अपने कप्तान की घोषणा की है। इसी के साथ अब बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को एक मेल भेज दिया है और उन्हें सीजन के आगाज से ठीक दो दिन पहले कप्तानों के साथ होने वाली मीटिंग के बारे में जानकारी दे दी है। ये मीटिंग बीसीसीआई के हेडक्वार्टर में होगी, जो कि मुंबई में स्थित है।

Ad

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल के सभी कप्तान गुरुवार को एक महत्वपूर्ण प्री-सीजन बैठक के लिए मुंबई में इकट्ठा होने वाले हैं। जिसका आयोजन दोपहर में होगा। इस मीटिंग में कप्तानों के अलावा सभी फ्रेंचाइजी के मैनेजरों को भी शामिल होने का न्योता दिया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड के हेडक्वार्टर में होने वाली ये मीटिंग ब्रीफिंग होगी, जो एक घंटे तक चलेगी। इस दौरान कप्तानों को आगामी सीजन के नए नियमों के बारे में जानकरी दी जाएगी। ब्रीफिंग के बाद ताज होटल में स्पॉन्सर एक्टिविटी होगी। ये मीटिंग करीब चार घंटों तक चलेगी, इसका समापन सभी टीमों के कप्तानों के फोटोशूट के साथ होगी।

Ad

गौरतलब हो कि इससे पहले इस तरह की मीटिंग और फोटोशूट का आयोजन उस शहर में होता था, जहां सीजन का पहला मुकाबला खेला जाता था, लेकिन इस बार बीसीसीआई ने इसमें बदलाव किया है। जिसे पता चलता है कि मीटिंग में नियमों के सामान्य मूल्यांकन से कहीं अधिक महत्वपूर्ण कुछ हो सकता है।

IPL 2025 के लिए सभी टीमों के कप्तान इस प्रकार हैं:

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन

लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल

गौरतलब हो कि पांच टीमों ने अपने कप्तान बदले हैं, जबकि पांच टीमों ने अपने पुराने कप्तान पर भरोसा कायम रखा है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2025 में इनमें से कौन सा कप्तान अपनी टीमों को ट्रॉफी जिताएगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications