BCCI को लग सकता है तगड़ा झटका, IPL 2025 के आगाज से पहले खास शख्स छोड़ेगा अपना पद! सामने आया बड़ा अपडेट

नितिन पटेल बीसीसीआई से होंगे अलग (Pc: X@BCCI)
नितिन पटेल बीसीसीआई से होंगे अलग (Pc: X@BCCI)

Nitin Patel Set to Leave BCCI: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। प्लेयर्स के जबरदस्त का श्रेय बीसीसीआई को भी मिल रहा है। इसी बीच बीसीसीआई को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, बीसीसीआई के स्पोर्ट्स साइंस विंग के प्रमुख नितिन पटेल इस महीने के अंत तक पद छोड़ देंगे। बता दें कि पटेल इससे पहले भारत और मुंबई इंडियंस के लिए फिजियो के रूप में काम कर चुके हैं और बीसीसीआई जल्द ही उनके स्थान के लिए किसी योग्य व्यक्ति की तलाश करेगा।

Ad

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, पटेल वर्तमान में अपना नोटिस पीरियड पूरा कर रहे हैं और उनका तीन साल का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा, जो अप्रैल 2022 में शुरू हुआ था। अपने कार्यकाल के दौरान पटेल ने कई प्रमुख क्षेत्रों में अहम योगदान दिया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ियों को रिकवरी हासिल करने में अहम रोल अदा किया। इसमें जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और कई अन्य प्लेयर्स शामिल हैं।

नितिन पटेल ने मोहम्मद शमी की वापसी कराने में निभाई अहम भूमिका

हाल ही में मोहम्मद शमी ने लम्बे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। उनको फिटनेस हासिल करने में नितिन पटेल ने महत्वपूर्ण रोल अदा किया था। शमी ने वापसी के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि पटेल मौजूदा समय में बुमराह को रिकवर होने में मदद कर रहे हैं, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल होने के बाद से ही एक्शन से दूर हैं। पटेल की ही देखरेख में श्रेयस अय्यर और बुमराह ने रिकवरी हासिल करके वर्ल्ड कप 2023 में वापसी की थी और टूर्नामेंट के दौरान दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा था।

पटेल के पद को छोड़ने के पीछे की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पटेल ने अपने सभी कागजात जमा करवा दिए हैं। अब ये देखने वाली बात होगी कि नितिन पटेल के पद से हटने के बाद जसप्रीत बुमराह की रिहैब में कोई बाधा आती है या नहीं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications