5 Players Can Make Big Records PBKS vs RCB Match: आईपीएल के सीजन-18 में लगातार रोमांचक मुकाबलों का सफर जारी है। आज, 20 अप्रैल को चंडीगढ़ स्टेडियम में लीग स्टेज का 37वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अब तक 7 मैच खेले हैं। दोनों टीमों ने पिछला मैच भी एक-दूसरे के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला था।
पंजाब ने आरसीबी को पांच विकेट से मात दी थी। आरसीबी के लिए घरेलू मैदान पर मैच जीतना थोड़ा मुश्किल साबित हुआ है। रजत पाटीदार की टीम को घर के सभी मैचों में हार झेलनी पड़ी है। पॉइंट्स टेबल में नेट रन-रेट के हिसाब से पंजाब तीसरे और आरसीबी पांचवे स्थान पर है।पीबीकेएस और आरसीबी के खिलाड़ियों के निशाने पर आज कई बड़े रिकॉर्ड होंगे।
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो इस मैच में बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं।
5. भुवनेश्वर कुमार तोड़ सकते हैं पीयूष चावला का रिकॉर्ड
आरसीबी के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल 2025 में अपने अनुभव का लोहा मनवाया है। मुश्किल परिस्थितियों में गेंदबाजी करते हुए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने छह पारियों में 21.87 की औसत और 7.95 की इकॉनमी रेट से आठ विकेट लिए हैं। भुवनेश्वर को आईपीएल में दूसरा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए 4 और विकेट की जरूरत है। 182 मैचों में भुवनेश्वर ने 27 की औसत और 7.57 की इकॉनमी रेट से 189 विकेट लिए हैं। पीयूष चावला 192 विकेट के साथ आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
4. शशांक सिंह PBKS के लिए पूरे करेंगे 500 रन
2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले शशांक सिंह ने अब तक दो टीमों के लिए 31 मुकाबले खेले हैं। शशांक ने 25 मैचों 36.66 की औसत और 156.25 स्ट्राइक रेट से 550 रन बनाए हैं। 2023 में पंजाब किंग्स के साथ जुड़ने वाले शशांक ने पंजाब किंग्स के लिए 20 मुकाबले खेले हैं। इस सीज में शशांक ने पंजाब के लिए 141.11 के स्ट्राइक रेट से 127 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 52 नाबाद रहा है। इस दौरान उन्होंने 481 रन जड़े हैं। अब उन्हें पंजाब के लिए 500 रन पूरे करने के लिए आरसीबी के खिलाफ 19 रन चाहिए होंगे।
4. टी20 में 150 विकेट पूरे करने की कगार पर जोश हेजलवुड
आरसीबी के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। सात मैचों में उन्होंने 8.17 की इकॉनमी रेट और 16.91 की औसत से 12 विकेट हासिल किए हैं। दाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को अपने टी20 करियर में 150 विकेट पूरे करने की कगार पर हैं और इसके लिए उन्हें दो विकेट की जरूरत है। 114 मैचों में, उन्होंने 21.87 की औसत और 7.55 की इकॉनमी रेट से 148 विकेट लिए हैं। उन्होंने टी20 में पांच बार एक मैच में 4 विकेट अपने नाम किए हैं।
2. आईपीएल में 300 चौके पूरे कर सकते हैं श्रेयस अय्यर को
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में सात पारियों में 51.40 की औसत और 194.69 की स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज की सीजन में नाबाद 97 रन की पारी सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी रहा है। अब श्रेयस आईपीएल में 300 चौके पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। इस मुकाम से वह सिर्फ 13 बाउंड्री दूर हैँ। 123 मैचों की 122 पारियों में श्रेयस ने 287 चौके और 133 छक्के लगाए हैं।
1.रजत पाटीदार टी20 में पूरे करेंगे 200 चौके
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पाटीदार ने पिछले मैच में आईपीएल में अपने 1,000 रन पूरे किए। 30 पारियों में पाटीदार ने 34.75 की औसत और 158.49 की स्ट्राइक रेट से 1008 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं। अब पाटीदार टी20 में 200 चौके पूरे करने से सिर्फ एक बाउंड्री दूर हैं। टी20 में पाटीदार ने 87 पारियों में 2672 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 199 चौके और 153 छक्के जड़े हैं।