आकाश चोपड़ा का मानना है कि आईपीएल 2022 (IPL) नीलामी से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए सबसे बड़ी मुसीबत भुवनेश्‍वर कुमार की फिटनेस चिंता होगी। चोपड़ा ने कहा कि भुवी की फिटनेस समस्‍या को देखते हुए एसआरएच के लिए यह फैसला लेना आसान नहीं होगा कि वह उन्‍हें रिटेन करें या नहीं।भुवनेश्‍वर कुमार को पिछले कुछ समय में काफी चोटें लगी हैं। वह आईपीएल 2020 में अधिकांश समय बाहर रहे जबकि निलंबित आईपीएल 2021 में भी चोट के कारण कुछ मुकाबलों से बाहर रहे।आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूट चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्‍होंने सनराइजर्स हैदराबाद के रिटेंशन रणनीति की संभावनाओं पर बातचीत की। उन्‍होंने ध्‍यान दिलाया कि फ्रेंचाइजी इसे लेकर उलझन में रहेगी कि भुवी का फिटनेस स्‍तर क्‍या है।चोपड़ा ने कहा, 'हैदराबाद के पास भारतीयों में भुवनेश्‍वर कुमार हैं, जिन्‍हें रिटेन करने के बारे में फ्रेंचाइजी सोच सकती है। मगर भुवनेश्‍वर कुमार की फिटनेस चिंता का कारण हैं। अगर वो ऐसे ही चलते रहे, तो दिक्‍कत होगी क्‍योंकि पहले रिटेंशन की कीमत 17 करोड़ रुपए होना है और दूसरे की करीब 12-15 करोड़ रुपए। भुवनेश्‍वर कुमार नीलामी में सस्‍ते दाम में उपलब्‍ध हो सकते हैं। शायद हां, शायद नहीं।'क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा ने राशिद खान को एसआरएच रिटेंशन की पहली पसंद बताया। उन्‍होंने कहा, 'मेरे विचार में एसआरएच के पहले रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ी राशिद खान होंगे। वह सबसे महंगे खिलाड़ी होंगे भले ही आप ज्‍यादा भारतीय खिलाड़‍ियों को रिटेन करना चाहते हो।'राशिद खान आईपीएल के पिछले कुछ सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे शानदार गेंदबाज रहे हैं। अफगानिस्‍तान के लेग स्पिनर ने निलंबित आईपीएल 2021 में 10 विकेट लिए थे। सनराइजर्स हैदराबाद में दूसरे नंबर पर सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ने केवल 4 शिकार किए थे।#OnThisDay in 2018...@rashidkhan_19's performance 👉 Outstanding 🤯The world's reaction 👉 Heartwarming 🥰#OTD #OrangeArmy #OrangeOrNothing pic.twitter.com/8Wst0jC6JR— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 25, 2021आकाश चोपड़ा ने बताए अन्‍य विकल्‍पआकाश चोपड़ा का मानना है कि सनराइजर्स हैदराबाद को डेविड वॉर्नर को रिटेन करना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि आईपीएल 2021 में जो हुआ उसे भूलकर खब्‍बू बल्‍लेबाज को रिटेन किया जाना चाहिए। चोपड़ा ने कहा, 'दूसरे नंबर पर भुवी हो सकते हैं, लेकिन मैं डेविड वॉर्नर के साथ जाना चाहूंगा। आप मौजूदा प्रदर्शन छोड़ सकते हैं, लेकिन वो शानदार‍ खिलाड़ी हैं।'केकेआर के पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि एसआरएच दो संभावित आरटीएम विकल्‍पों का उपयोग करके भुवनेश्‍वर कुमार व केन विलियमसन को चुन सकती है। उन्‍होंने कहा, 'आप भुवनेश्‍वर कुमार के लिए आरटीएम कार्ड का इस्‍तेमाल कर सकते हो। आप इसे केन विलियमसन के लिए भी उपयोग कर सकते हैं। इनके अलावा मुझे नहीं लगता कि आपको किसी के बारे में ज्‍यादा सोचने की जरूरत है। आप जॉनी बेयरस्‍टो और जेसन रॉय को जाने दे सकते हैं। आप उन्‍हें वापस ले सकते हैं।'David Warner today names 3 big record on his name! #IPL #SRH #IPL2021 #CSKvsSRH #DavidWarner pic.twitter.com/Zp65JDKfVh— sweepcricket (@sweepcricket) April 28, 2021जहां रिटेंशन की संख्‍या का फैसला करना बाकी है। फ्रेंचाइजी के पास दो से ज्‍यादा विदेशी खिलाड़‍ियों को रिटेन करने का विकल्‍प शायद नहीं होगा, जिसमें आरटीएम कार्ड शामिल हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ऐसे दृश्‍य में वॉर्नर और विलियमसन में से किसी एक को रोक सकती हैं क्‍योंकि राशिद खान पहले खिलाड़ी के रूप में पसंद हो सकते हैं।