दुबई में हुए आईपीएल 2024 ऑक्शन में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने सभी खाली 6 स्लॉट्स को भरा और कुछ जबरदस्त खिलाड़ियों को अपना हिस्सा बनाया। ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया था और उनके पास 31.4 करोड़ की राशि बची हुई थी। सीएसके (CSK) ने 6 खिलाड़ियों को खरीदते हुए 1 करोड़ की राशि बचा ली। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डैरिल मिचेल को चेन्नई ने 14 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा और वो इस ऑक्शन में उनके लिए सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। मिचेल ने हालिया वनडे वर्ल्ड कप में जबरदस्त खेल दिखाया था और भारत के खिलाफ दो शतक भी बनाये थे।डैरिल मिचेल के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने न्यूजीलैंड के ही उभरते हुए ऑलराउंडर रचिन रविंद्र को भी खरीदा। रविंद्र ने भी वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया था। वहीं, चेन्नई के लिए कई सीजन खेल चुके भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की भी वापसी हुई। बांग्लादेश के मुस्ताफ़िज़ुर रहमान को भी टीम ने बेस प्राइस में खरीदा ।अनकैप्ड खिलाड़ियों में टीम ने उत्तर प्रदेश के समीर रिज़वी को 8 करोड़ से भी ज्यादा की कीमत में अपने साथ जोड़ा। वहीं अवनीश राव अरावली को बेस प्राइस में खरीदा।इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स ने अगले सीजन के लिए 25 खिलाड़ियों का स्क्वाड तैयार किया है, जो काफी संतुलित लग रहा है और कई जानकार एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम को ट्रॉफी जीतने की मजबूत दावेदार बता रहे हैं।IPL 2024 Auction से पहले चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा रिटेन किये गए खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, मोईन अली, शिवम दुबे, महीश तीक्षणा, मिचेल सैंटनर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, अजय मंडलIPL 2024 Auction में चेन्नई सुपर किंग्स के द्वारा खरीदे गए खिलाड़ीरचिन रविंद्र (1.8 करोड़ रुपये), शार्दुल ठाकुर (4 करोड़ रुपये), डैरिल मिचेल (14 करोड़ रुपये), समीर रिजवी (8.4 करोड़ रुपये), मुस्ताफ़िज़ुर रहमान (2 करोड़ रुपये), अवनीश राव अरावली (20 लाख रुपये)IPL 2024 ऑक्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वाडमहेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवन कॉनवे, मोईन अली, शिवम दुबे, महीश तीक्षणा, मिचेल सैंटनर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल, रचिन रविंद्र, शार्दुल ठाकुर, डैरिल मिचेल, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, समीर रिज़वी, अवनीश राव अरावली