IPL 2025 Playoff scenario: आईपीएल 2025 अब अपनी गति पकड़ चुका है और काफी तेजी से लीग आगे की ओर बढ़ रही है। सात टीमें ऐसी हैं जो इस सीजन में अब तक पांच मुकाबले खेल चुकी हैं तो वहीं दो टीमों ने चार-चार मैच खेले हैं। केवल दिल्ली कैपिटल्स ऐसी टीम है जिसने अब तक केवल तीन मैच खेले हैं। दो हफ्ते से थोड़ा अधिक समय सीजन को शुरू हुए हो चुका है। देखने में तो यह काफी शुरुआती चरण लग रहा है लेकिन इसी शुरुआती चरण में ही कुछ टीमों के लिए प्लेऑफ के रास्ते काफी कठिन हो चुके हैं। आइए एक नजर डालते हैं उन तीन टीमों पर जिनके लिए अब प्लेऑफ में पहुंच पाना बहुत मुश्किल होगा।
#3 सनराइजर्स हैदराबाद
पिछले सीजन फाइनल खेलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन इस बार काफी निराशाजनक रहा है और पांच में से चार मैचों में उन्हें हार मिल चुकी है। पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर मौजूद SRH की टीम लगातार चार मैच हारी है और उनका रन रेट भी माइनस में है। इस सीजन में उनके पास अभी नौ मुकाबले बचे हुए हैं लेकिन प्लेऑफ में जाने के लिए अब उन्हें इन नौ में से कम से कम सात मैचों में जीत हासिल करनी होगी। टीम के प्रदर्शन को देखते हुए अगले नौ में से सात मैच जीत पाना उनके लिए बेहद कठिन लग रहा है।
#2 मुंबई इंडियंस
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई में इंडियंस की शुरुआत लगातार दूसरे सीज़न बेहद खराब रही है। सीजन के पहले मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मुंबई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार मिली थी। इसके बाद से अगले चार मैचों में हार्दिक ने टीम की कप्तानी की है जिसमें से तीन में उन्हें हार और एक में जीत मिली है।
केवल दो अंक के साथ मुंबई का रन रेट भी माइनस में है। उन्हें भी अगले नौ में से सात मैचों में जीत हासिल करनी होगी। इन नौ में से पांच मैच मुंबई को अपने घरेलू मैदान पर खेलने हैं जहां बल्लेबाजी काफी आसान होती है। ऐसे में उनके लिए भी मामला बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।
#1 चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल में संयुक्त रूप से सबसे अधिक बार चैंपियन बनने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की हालत भी बेहद पतली नजर आ रही है। जीत के साथ सीजन की शुरुआत करने वाली CSK को अगले चार मैचों में लगातार हार मिल चुकी है। उनका रन रेट भी माइनस में है और अब उन्हें भी अपने अगले नौ में से सात मैच कम से कम जीतने होंगे तभी प्लेऑफ में जाने की उनकी संभावना बनेगी। CSK को जिस तरह से इस सीजन में हार मिल रही है उसे देखते हुए उनके लिए वापसी बड़ी मुश्किल दिखाई दे रही है। टीम का बल्लेबाजी क्रम काफी ज्यादा निराश कर रहा है और उनके पास इंटेंट के साथ तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाजों की कमी दिख रही है।