आईपीएल 2020 के लिए सभी खिलाड़ी तैयारियों में जुट गए हैं। लेकिन, इस बीच ड्रेसिंग रूम से लगातार खिलाड़ियों के मजेदार वीडियो सामने आ रहे हैं। अब चाहे वो वर्कआउट के हों या प्रैक्टिस सेशन के लेकिन फैन्स इन वीडियो को लगातार पसंद कर रहे हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो सुरेश रैना का भी सामने आया है।चेन्नई सुपर किंग्स ऑफ द फील्ड अलग-अलग तरह की गतिविधियां कराने के लिए जाने जाती है। किसी सीजन में कॉफी चैलेंज होता है और किसी सीजन में बॉलीवुड। चेन्नई सुपर किंग्स की फैन फॉलोइंग भी काफी बड़ी है जिसकी वजह से ये वीडियो काफी वायरल होती हैं। फैन्स को भी आईपीएल के पहले सीएसके के ड्रेसिंग रूम के वीडियो का काफी इंतजार रहता है। इसी बीच सुरेश रैना की भी एक काफी मजेदार वीडियो सामने आया है जिसे देखकर फैंस काफी हंस रहे हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।ये भी पढ़ें: IPL 2020: सभी 8 टीमों के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट और जानकारीदरअसल, इस वीडियो में cskfansofficial ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में सुरेश रैना के साथ आसिफ भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में कैप्शन दिया गया है सन और डैड फीचर्ड सुरेश रैना और आसिफ। पहले आप भी देखें ये वीडियो। View this post on Instagram Dad and the son ft. @asif_km_24 & @sureshraina3. 🤣🤣🤣🤣 • • #WhistlePodu #Yellove #SuperFam #IPL2020 A post shared by WhistlePoduArmy® CSK Fan Club (@cskfansofficial) on Mar 9, 2020 at 9:55am PDTदरअसल यह वीडियो एक जोक पर आधारित है। इसमें बेटे का किरदार सुरेश रैना निभाते नजर आ रहे हैं और बाप का आसिफ। वीडियो में बाप यानि आसिफ पूछते हैं कि रिजल्ट कैसा रहा जिसका जवाब देते हुए सुरेश रैना कहते हैं कि एक गुड न्यूज है और एक बैड न्यूज।इसपर पापा पूछते हैं कि गुड न्यूज क्या है तो बेटा बोलता है कि मैं पास हो गया। इसके बाद जब पापा पूछते हैं कि बैड न्यूज क्या है कि तो बेटा बोलता है कि गुड न्यूज गलत है। जिसके बाद आसिफ रैना को मारने दौड़ते हैं और रैना भाग जाते हैं।इस वीडियो की सबसे फनी बात है इसका म्यूजिक औऱ साथ ही रैना और आसिफ द्वारा किए जाने वाले मूव्स जो देखने वालों को हंसा देते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है। बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी प्रैक्टिस पहले ही शुरु कर दी है और आईपीएल के इस सीजन के लिए वो तैयार नजर आ रहे हैं।