'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल ने IPL में अपनी इस पारी को बताया सबसे खास, बोले - "कभी न भूलने वाला पल"

Australia v West Indies - ICC Men
क्रिस गेल ने आईपीएल के अपने तीन कभी न भूलने वाले पल चुने

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15 साल पूरे हो चुके हैं। वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket team) के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने आईपीएल में तूफानी पारियां खेलकर अपनी छाप छोड़ी है। दुनिया की सबसे अमीर लीग के 15 साल पूरे होने पर 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल ने टॉप-3 कभी न भूलने वाले पल चुनने के लिए कहा गया।

Ad

क्रिस गेल ने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 175 रन की पारी को अपना टॉप पल करार दिया। क्रिस गेल ने जियो सिनेमा पर कहा, 'मैं सबसे पहले 175 रन की पारी को याद करूंगा और इसका तथ्‍य यह है कि ये रिकॉर्ड है। सिर्फ 30 गेंदों में सबसे तेज शतक जमाना शानदार है। यह हमेशा अलग रहेगी। इसलिए यह नंबर-1 है।'

क्रिस गेल ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ बिताए समय को अपने तीन कभी न भूलने वाले पलों में से एक करार दिया। उन्‍होंने कहा, 'मैदान के बाहर शाहरुख खान के साथ समय बिताना, शानदार रहा। वो जेंटलमैन हैं। मैं हमेशा उनके साथ बिताए पलों को याद रखूंगा और उनकी कद्र करूंगा। किंग खान। मेरी आपको रिसपेक्‍ट।'

मुंबई इंडियंस की 2015 में यात्रा ने क्रिस गेल को काफी प्रभावित किया। कैरेबियाई खिलाड़ी ने ग्रुप स्‍टेज के मैच को याद किया, जहां मुंबई को एलिमिनेशन टालने के निश्चित रन रेट के साथ जीत चाहिए थी। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली टीम ने न सिर्फ क्‍वालीफाई किया, बल्कि आगे चलकर खिताब भी अपने नाम किया।

क्रिस गेल ने कहा, 'मुंबई इंडियंस को क्‍वालीफाई करने के लिए 12 ओवर में निश्चित रन रेट की जरुरत थी। उन्‍होंने ऐसा किया और आगे चलकर खिताब जीता। वो कुछ नहीं से चैंपियन बने। अधिकांश टीमें सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि सभी जगह उस स्थिति पर प्रकाश डालती हैं और इसे उदाहरण के रूप में बताती है कि आप कभी स्‍पर्धा से बाहर नहीं हुए हो। जिंदगी में कभी हिम्‍मत नहीं हारो। आपको मौका मिल सकता है। यह मौका कम हो सकता है, लेकिन आपको इसके लिए जाना चाहिए क्‍योंकि आपको नहीं पता कि ये हासिल किया जा सकता है।'

क्रिस गेल ने आरसीबी का डेब्‍यू करने पर अपनी पूर्व टीम केकेआर के खिलाफ शतक को भी याद किया। उन्‍होंने कहा, 'मैंने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अपना डेब्‍यू किया। अपनी पूर्व टीम केकेआर के खिलाफ डेब्‍यू में शतक जमाना और वो भी ईडन गार्डन्‍स में शानदार रहा।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications