CSK के पूर्व बल्लेबाज का चढ़ा पारा, सोशल मीडिया यूजर को लगाई लताड़; जानें क्या है पूरा मामला?

पार्थिव पटेल बल्लेबाज के दौरान
पार्थिव पटेल बल्लेबाज के दौरान

Parthiv Patel Responds Fake Tweet: क्रिकेटरों की लाइफ देखने में जितनी अच्छी लगती है, वो असल में उससे काफी अलग होती है। कई बार देखा गया है कि खिलाड़ियों के नाम से झूठे बयान सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाते हैं और इसकी वजह से क्रिकेटर फैंस की नजरों में बुरे बन जाते हैं। ऐसा ही एक वाकया अब भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल के साथ हुआ है। हालांकि, उन्होंने इस तरह का काम करने वाले यूजर को ऐसे ही नहीं जाने दिया, बल्कि उसकी क्लास लगाई है।

Ad

पार्थिव पटेल ने झूठी खबर फैलाने वाले यूजर को चखाया मजा

दरअसल, इन दिनों भारत में आईपीएल का आगाज हो रहा है और पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स प्लेयर्स के प्रदर्शन पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आते हैं। इसी चीज का सोशल मीडिया पर एक यूजर ने फायदा उठाया। यूजर ने पार्थिव पटेल और रोहित शर्मा की तस्वीरों का एक कोलाज बनाकर एक्स पर शेयर किया।

पोस्ट में यूजर ने दावा करते हुए लिखा कि हर्षा भोगले ने जब कमेंट्री के दौरान कहा कि मुंबई इंडियंस जसप्रीत बुमराह को मिस कर रही है। तो इसके जवाब में पार्थिव ने कहा था, 'मुंबई इंडियंस बुमराह को नहीं अपने कप्तान रोहित को मिस कर रही है।'

Ad

ये पोस्ट गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच के सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा था। सीएसके के पूर्व बल्लेबाज पार्थिव ने इस झूठी खबर पर प्रतिक्रिया देने में बिल्कुल भी टाइम वेस्ट नहीं किया और उन्होंने पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'मैंने ऐसा नहीं कहा।'

Ad

पार्थिव ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, 'दोस्तों अगर आप इंप्रेशन चाहते हैं तो मेरे पास कुछ बेहतरीन कोलेब्स और कंटेंट हैं। मेरे बारे में झूठ क्यों बोल रहे हो?'

गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को दी मात

अहमदाबाद में दोनों टीमों के बीच हुए इस मुकाबले की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रन से हराया था। टूर्नामेंट में ये एमआई लगातार दूसरी है। मौजूदा समय में मुंबई अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। अब हार्दिक पांड्या की टीम मेगा इवेंट में अपना अगला मैच 31 मार्च को केकेआर के खिलाफ खेलेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications