TSK Sign Mitchell Marsh and Donovan Ferreira: क्रिकेट जगत में इस समय आईपीएल 2025 की धूम मची हुई है। वहीं 11 अप्रैल से पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन की भी शुरुआत होने वाली है। इस बीच अलग-अलग फ्रेंचाइजी लीग में भी हलचल हो रही है और उसमें शामिल टीमें खिलाड़ियों को साइन कर रही हैं। मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में शामिल टीमों ने कुछ समय पहले अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट का खुलासा किया था। वहीं अब कुछ विदेशी खिलाड़ियों को साइन किया जा रहा है। इस कड़ी में सीएसके की फ्रेंचाइजी टेक्सास सुपर किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर मिचेल मार्श को साइन किए जाने का ऐलान किया है। मार्श मौजूदा समय में आईपीएल के 18वें सीजन में हिस्सा ले रहे हैं।
मिचेल मार्श को टेक्सास सुपर किंग्स ने आगामी सीजन के लिए किया साइन
ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान मिचेल मार्श को सबसे छोटे फॉर्मेट के खतरनाक खिलाड़ियों में से एक माना जाता है और अब वह पहली बार मेजर लीग क्रिकेट का हिस्सा बने हैं। अपने डेब्यू सीजन में मार्श टेक्सास सुपर किंग्स के लिए जलवा दिखाएंगे, जिसमें फाफ डू प्लेसी, नूर अहमद, मार्कस स्टोइनिस और डेवोन कॉनवे जैसे विदेशी खिलाड़ी पहले से ही शामिल हैं। ऐसे में टीएसके के स्क्वाड को मार्श अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से मजबूती प्रदान करेंगे।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल होने वाले मिचेल मार्श ने आईपीएल 2025 में वापसी की और वह सीजन में बतौर बल्लेबाज खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अभी तक लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कई कमाल की पारियां खेली हैं और सीजन में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। मार्श ने अभी एलएसजी के लिए 5 मैचों में 53 की औसत से 265 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं।
डोनोवन फरेरा को भी TSK ने अपने स्क्वाड में किया शामिल
टेक्सास सुपर किंग्स ने अपने स्क्वाड में विदेशी प्लेयर के तौर पर मिचेल मार्च को साइन करने के अलावा, दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर डोनोवन फरेरा को भी शामिल किया है, जो एसए20 में जोबर्ग सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। यह खिलाड़ी भी पहली बार मेजर लीग क्रिकेट में नजर आएगा लेकिन टी20 क्रिकेट में 100 मैचों का अनुभव रखता है।