3 टीमें जिन्होंने सबसे ज्यादा 22 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में बनाई जगह, फिर भी उस सीजन खिताबी जीत नहीं हुई नसीब

IPL, Delhi Capitals, Chennai Super Kings, Punjab Kings
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी

Indian Premier League: IPL विश्व की सबसे बड़ी और कामयाब टी20 लीग है, जिसमें खिलाड़ियों को खेलने के लिए मोटी रकम मिलती है। इसके साथ जब कोई टीम चैंपियन बनती है, तो उसको प्राइज मनी में भी अच्छी-खासी रकम मिलती है। वहीं, इससे टीम की ब्रैंड वैल्यू में भी इजाफा हो जाता है। यही वजह है कि हर सीजन में सभी फ्रेंचाइजी चाहती हैं कि उनकी टीम खिताब जीतने में सफल हो। लेकिन अंत में सिर्फ एक ही टीम चैंपियन बन पाती है।

Ad

टूर्नामेंट में फाइनल तक सफर तय करने से पहले टीमों को प्लेऑफ में जगह बनानी पड़ती है और जो टीम 16 पॉइंट्स हासिल कर लेती है, उसकी जगह टॉप 4 में लगभग पक्की हो जाती है। हालांकि, चार में से किसी एक टीम को ही अंतिम में ट्रॉफी उठाने का अवसर मिलता है। इस आर्टिकल में हम आपको 3 टीमों के बारे में बताने वाले हैं, जो 22 पॉइंट्स हासिल करके प्लेऑफ में पहुंची, लेकिन फिर भी चैंपियन नहीं बनीं।

3. पंजाब किंग्स (2014)

Ad

पंजाब किंग्स उन चुनिंदा टीमों में से एक है, जो पहले सीजन से इस लीग का हिस्सा बनी हुई है लेकिन अब तक एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीती है। लेकिन 2014 में टीम फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही थी। जॉर्ज बेली की कप्तानी में उस सीजन में पंजाब ने शानदार प्रदर्शन किया था और लीग स्टेज में 14 में से 11 मुकाबलों में जीत दर्ज करके प्लेऑफ में क्वालीफाई किया था। इसके बाद क्वालीफ़ायर 1 में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन आखिरी मौके पर केकेआर ने बाजी मार ली थी।

2. चेन्नई सुपर किंग्स (2013)

सीएसके संयुक्त रूप से आईपीएल की सबसे सफल टीम है और पांच बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में सफल रही है। चेन्नई ने IPL 2014 में लीग स्टेज में रिकॉर्ड 22 पॉइंट्स हासिल करके प्लेऑफ में धमाकेदार एंट्री ली थी। इसके बाद धोनी की सेना फाइनल में भी जगह बनाने में कामयाब रही थी, लेकिन अंतिम पड़ाव पर मुंबई इंडियंस ने बाजी मार ली थी और सीएसके का ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो गया था।

1. दिल्ली डेयरडेविल्स (2012)

दिल्ली कैपिटल्स (पहले दिल्ली डेयरडेविल्स) का भी अभी तक ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका है। हालांकि, टीम कई बार ट्रॉफी जीतने के करीब जरूर पहुंची है। IPL 2012 में वीरेंद्र सहवाग की अगुवाई में टीम ने लीग स्टेज में 22 पॉइंट्स हासिल करके प्लेऑफ में क्वालीफाई किया था। लेकिन फिर भी चैंपियन बनने से चूक गई थी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications