CSK and SRH Picks Replacement IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है। इस बीच खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला भी लगातार देखने को मिल रहा है। हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए थे और फिर वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए। अब उनकी जगह सीएसके ने मुंबई के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को साइन किया है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने भी बड़ा फैसला लिया है और लेग स्पिनर एडम जंपा के रिप्लेसमेंट के रूप में कर्नाटक के स्मरण रविचंद्रन को अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया है। इन दोनों के ही साइन किए जाने की पुष्टि आईपीएल ने एक मीडिया रिलीज के माध्यम से कर दी है।
आयुष म्हात्रे का अभी तक नहीं हुआ है T20 डेब्यू
17 वर्षीय आयुष म्हात्रे मुंबई के एक उभरते हुए सितारे हैं और बेहद कम समय में ही अपनी खास पहचान बना ली है। हालांकि, इस खिलाड़ी ने अभी तक अपना टी20 डेब्यू नहीं किया है। ऐसे में वह डेब्यू का मौका मिलने पर पहली बार सबसे छोटे फॉर्मेट में नजर आ सकते हैं। म्हात्रे ने अभी तक फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट में काफी अच्छा किया है। इस बल्लेबाज ने रेड बॉल क्रिकेट में 16 पारियों में 504 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में 7 पारियों में 65.42 की औसत और 135.50 की औसत से 458 रन जड़े हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक आया है।
SRH में मिला स्मरण रविचंद्रन को मौका
आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद को भी अपने स्क्वाड में बदलाव के लिए मजबूर होना पड़ा है। टीम में शामिल ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जंपा चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह हैदराबाद की टीम ने कर्नाटक के स्मरण रविचंद्रन को शामिल किया है। स्मरण का भी अभी तक आईपीएल में डेब्यू नहीं हुआ है। हालांकि, विजय हजारे ट्रॉफी 2023-24 में उन्होंने जमकर रनों की बारिश की थी। उन्होंने कर्नाटक के खिताब जीतने के अभियान में सात पारियों में 72.16 की औसत और 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 433 रन बनाए थे। स्मरण ने अब तक छह टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 170 की स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाए हैं। वह हाल ही में आईपीएल 2025 की अगुवाई में मुंबई में डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में एक्शन में थे।