CSK vs DC Playing 11 : आईपीएल 2025 का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव हुआ है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया है और टॉस के समय उन्होंने बताया कि दिग्गज बल्लेबाज आज का मैच नहीं खेल रहा है। वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स ने भी दो खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
दिल्ली कैपिटल्स की अगर बात करें तो उन्होंने फाफ डू प्लेसी को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है। टॉस के समय कप्तान अक्षर पटेल ने बताया कि फाफ डू प्लेसी इस मुकाबले के लिए फिट नहीं हैं और इसी वजह से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया है। उनकी जगह पर युवा विस्फोटक बल्लेबाज समीर रिजवी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
जबकि दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स ने दो प्लेयर्स राहुल त्रिपाठी और जेमी ओवर्टन को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया है। यह दोनों ही खिलाड़ी बिल्कुल भी फॉर्म में नहीं थे। इनकी जगह पर डेवोन कॉनवे और मुकेश चौधरी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
इम्पैक्ट सब - शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, शेख रशीद, कमलेश नागरकोटी, नाथन एलिस।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिज़वी, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा
इम्पैक्ट सब -मुकेश कुमार, करुण नायर, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय।
आपको बता दें कि इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि एम एस धोनी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में कप्तानी कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब खबरें आ रही हैं कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला एम एस धोनी के आईपीएल करियर का आखिरी मैच हो सकता है। वो इस मुकाबले के बाद आईपीएल से संन्यास ले सकते हैं।