IPL 2025 Dream11 Tips: IPL 2025 के 25वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स (CSK vs KKR) से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच मैच में अभी तक सिर्फ एक जीत दर्ज की है, वहीं केकेआर के नाम 5 मैच में दो जीत दर्ज है।सीएसके और केकेआर के बीच अभी तक आईपीएल में 30 मैच खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई की टीम 19-10 से आगे है और एक मैच रद्द हुआ था। आईपीएल 2024 में दोनों टीम के बीच एक ही मुकाबला खेला गया था जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 विकेट से हराया था। इस मैच में दोनों टीम फिर से जीत की राह पर लौटना चाहेगी।CSK vs KKR के बीच IPL 2025 मैच के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग XIChennai Super Kingsमहेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), डेवन कॉनवे, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना (इम्पैक्ट प्लेयर)Kolkata Knight Ridersअजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मोईन अली, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा (इम्पैक्ट प्लेयर)मैच डिटेलमैच - Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders, IPL 2025तारीख - 11 अप्रैल 2025, 7.30 PM ISTस्थान - MA Chidambaram Stadium, Chennaiपिच रिपोर्टचेन्नई में पिच से स्पिनरों को मदद मिल सकती है और ऐसे में टॉस जीतकर दोनों टीम पहले गेंदबाजी का फैसला लेकर पहले खेलने वाली टीम पर दबाव बनाना चाहेगी। पहले खेलने वाली टीम की नज़रें 170 से ऊपर के स्कोर पर होगी ताकि लक्ष्य का पीछा करना उतना आसान न हो।CSK vs KKR के बीच IPL 2025 मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsDream11 Fantasy Suggestion #1: क्विंटन डी कॉक, डेवन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, रवींद्र जडेजा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, खलील अहमद, नूर अहमदकप्तान - अजिंक्य रहाणे, उपकप्तान - रचिन रविंद्रDream11 Fantasy Suggestion #2: क्विंटन डी कॉक, डेवन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, खलील अहमद, नूर अहमद, हर्षित राणाकप्तान - सुनील नरेन, उपकप्तान - डेवन कॉनवे