Dasun Shanaka replaced Glenn Phillips in GT: गुजरात टाइटंस (GT) ने आईपीएल 2025 के अपने बचे हुए मैचों के लिए चोटिल ग्लेन फिलिप्स की जगह श्रीलंकाई ऑलराउंडर दासुन शनाका को टीम में शामिल किया है। शनाका को 75 लाख रुपये में टीम से जोड़ा गया है। फिलिप्स को दो करोड़ रुपये में खरीदा गया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। फिलिप्स को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ फील्डिंग करते समय ग्रोइन में चोट लग गई थी। यह घटना करीब दस दिन पहले हुई थी, जिसके बाद उन्हें आईपीएल 2025 से बाहर होना पड़ा और वह इलाज के लिए अपने देश न्यूज़ीलैंड लौट गए।
शनाका इससे पहले भी गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 में टीम के लिए तीन मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने केवल 26 रन बनाए थे और गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था। हालांकि, शनाका एक अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और उनकी ऑलराउंड क्षमताएं टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकती हैं। GT को उम्मीद होगी कि शनाका इस बार बेहतर प्रदर्शन करेंगे और टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में मदद करेंगे। चोट के चलते फिलिप्स का बाहर होना टीम के लिए झटका था, लेकिन शनाका के आने से कुछ हद तक संतुलन लौट सकता है।
कगिसो रबाडा को लेकर अभी कुछ साफ नहीं
GT को एक और झटका 3 अप्रैल को लगा था, जब दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा "एक महत्वपूर्ण व्यक्तिगत कारण" के चलते भारत छोड़कर अपने देश लौट गए। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि रबाडा वापस कब लौटेंगे या फिर वह इस सीजन में खेलेंगे भी या नहीं। GT ने अब तक रबाडा के स्थान पर किसी भी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया है। उनकी गैरमौजूदगी टीम की गेंदबाजी यूनिट के लिए एक बड़ी कमी है, क्योंकि रबाडा अपने अनुभव और गति से विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की क्षमता रखते हैं। हालांकि, उनके नहीं होने पर मोहम्मद सिराज ने काफी शानदार तरीके से गेंदबाजी को लीड किया है और छह में से चार मैच जीतकर GT पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है।