LSG के खिलाफ SRH बनाएगी 300 रन? मैच से पहले धाकड़ बल्लेबाज की बड़ी भविष्यवाणी; बताया किस बल्लेबाज को लगाना होगा शतक 

2025 IPL - Sunrisers Hyderabad v Rajasthan Royals - Source: Getty
2025 IPL - Sunrisers Hyderabad v Rajasthan Royals - Source: Getty

David Warner Prediction on SRH vs LSG Match: IPL के 18वें सीजन का सातवां मैच आज सनराइजर्स हैदराबद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना है। इस मैच का आयोजन हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा, जिसके लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। इस मैच में तमाम क्रिकेट फैंस हैदराबाद के बल्लेबाजों की बैटिंग देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। SRH के पूर्व बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी इस मुकाबले में चौकों-छक्कों की बरसात देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित नजर आए। उनको लग रहा है कि इस मुकाबले में शायद आज SRH 300 रन के आंकड़े को पार करेगी।

Ad

LSG के खिलाफ SRH बनाएगी 300 रन?

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने मौजूदा सीजन के अपने पहले मुकाबले में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की थी और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286/6 का स्कोर खड़ा किया था। यही वजह है कि अब फैंस की उम्मीदें SRH से काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। वॉर्नर ने उन दो बल्लेबाजों के नाम भी बताए जो हैदराबाद को इस 300 रन के आंकड़े को छूने में मदद कर सकते हैं।

वॉर्नर ने अपने ट्वीट में लिखा,

"क्या सनराइजर्स आज रात 300 रन बना पाएंगे? ये देखना रोमांचक होगा। अभिषेक शर्मा को 100 रन बनाने होंगे और हेड को 20 गेंदों पर फिफ्टी लगानी होगी।"
Ad

बाएं हाथ के बल्लेबाज वॉर्नर SRH की टीम का अहम हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने इस टीम के लिए खेले 95 मैचों में 49.56 की शानदार औसत से 4014 रन बनाए, जिसमें दो शतक और 40 अर्धशतक शामिल हैं। SRH आईपीएल (2016) में अपनी एकमात्र ट्रॉफी वॉर्नर की ही कप्तानी में जीती है।

वॉर्नर 2021 में हैदराबाद की टीम से अलग हो गए थे और फिर तीन सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे। IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था और नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने वॉर्नर को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।

पैट कमिंस की अगुवाई में हैदराबाद ने इस सीजन में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। टीम ने अपने पहले मैच में RR को 44 रनों से शिकस्त दी थी। अब हैदराबद की कोशिश दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को धूल चाटने की होगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications