ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में हैदराबाद की टीम आईपीएल की ट्रॉफी भी अपने नाम कर चुकी है। वॉर्नर काफी समय से इस टीम के कप्तान हैं और यही वजह है कि वो हैदराबाद के रंग में पूरी तरह से रंग चुके हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण तब देखने को मिला, जब उन्होंने और उनकी पत्नी ने एक तेलुगु गाने पर डांस किया। डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया तेलुगु गाने पर डांस का वीडियो अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट पर उन्होंने इस वीडियो को शेयर किया। इस वीडियो में वो अपनी पत्नी के साथ एक तेलुगु गाने पर डांस कर रहे हैं और इस दौरान उनकी बेटी भी एक छोटे से कैमियो रोल में नजर आती है। खास बात ये है कि इस दौरान वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी पहने हुए होते हैं। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा ' ये टिकटॉक का समय है, अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलिए'। आप भी देखिए डेविड वॉर्नर के जबरदस्त डांस का वीडियो। View this post on Instagram It’s tiktok time #buttabomma get out of your comfort zone people lol @candywarner1 A post shared by David Warner (@davidwarner31) on Apr 29, 2020 at 11:58pm PDTअल्लू अर्जुन ने डेविड वॉर्नर का जताया आभारअल्लु अर्जुनदरअसल डेविड वॉर्नर और उनकी पत्नी ने जिस तेलुगु गाने पर डांस किया है, वो गाना ओरिजनली साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का है। इस गाने को एस थमन ने कंपोज किया है। अब तक यू-ट्यूब पर इस गाने को काफी संख्या में लोग देख चुके हैं। जब वॉर्नर ने इस गाने पर डांस का वीडियो शेयर किया तो अल्लू अर्जुन ने ट्वीट कर उन्हें शुक्रिया कहा।ये भी पढ़ें: रॉस टेलर चुने गए न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ऑफ द ईयर, तीसरी बार जीता रिचर्ड हैडली मेडलThank you very much. Really Appreciate it . 👍🏼🙏🏼 https://t.co/mPJrlhhkxf— Allu Arjun (@alluarjun) April 30, 2020जवाब में वॉर्नर ने भी अल्लु-अर्जुन को थैंक्यू बोला और ट्वीट कर कहा कि ये गाना काफी शानदार है, थैंक्यू सर।Thank you sir amazing song 👍👍 @alluarjun https://t.co/gemwv8n3ft— David Warner (@davidwarner31) April 30, 2020आईपीएल में 126 मुकाबले खेल चुके हैं डेविड वॉर्नरडेविड वॉर्नरडेविड वॉर्नर आईपीएल में अभी तक कुल 126 मुकाबले खेल चुके हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने 43.17 की औसत और 142.39 की स्ट्राइक रेट से कुल 4706 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 4 शतक और 44 अर्धशतक लगाए हैं। 2016 के आईपीएल सीजन में उन्होंने लगभग अकेले दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बनाया था। वॉर्नर उस सीजन जबरदस्त फॉर्म में थे और अपनी टीम को आईपीएल का खिताब दिलाया था।