ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने आईपीएल (IPL) में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर किया है। वॉर्नर ने पंत के जल्दी ठीक होने की बात कही है और एक पुरानी तस्वीर साझा की, जिसमें उनके साथ पंत भी नजर आ रहे हैं।ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को एक्सीडेंट हो गया था। कार एक्सीडेंट के बाद पंत का देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। हालांकि अब वहां से उन्हें मुंबई शिफ्ट कर दिया गया है। बीसीसीआई ने कहा है कि वो पंत का पूरा इलाज कराएंगे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम पंत के हालात का जायजा लेगी और अगर जरूरत पड़ी तो विदेश में भी उनका इलाज कराया जा सकता है। जहां तक संभावना है उनको लंदन भेजा जा सकता है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने यह सुनिश्चित किया कि पंत को उनके शीघ्र स्वस्थ होने में मदद करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास पोस्ट किया और ऋषभ पंत के ठीक होने की बात कही। उन्होंने पंत के साथ की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा,ठीक हो जाओ भाई, हम सब तुम्हारे पीछे हैं View this post on Instagram Instagram Postआईपीएल 2023 के लिए डेविड वॉर्नर को बनाया जा सकता है दिल्ली कैपिटल्स का कप्तानऋषभ पंत को जिस तरह की चोटें आई हैं, उसको देखते हुए, आईपीएल 2023 में उनका शामिल होना काफी मुश्किल लग रहा है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स को नया कप्तान खोजना होगा और मौजूदा स्क्वाड में डेविड वॉर्नर सबसे प्रबल दावेदार लग रहे हैं। वॉर्नर को आईपीएल में कप्तानी काफी ज्यादा अनुभव है और उन्होंने अपनी कप्तानी में ट्रॉफी भी जीती हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि यह दिग्गज एक बार फिर से कप्तानी करते हुए दिख सकता है। हालाँकि, आधिकारिक तौर पर अभी कुछ भी नहीं कहा गया है और देखना होगा कि दिल्ली कैपिटल्स वॉर्नर पर कप्तानी के लिए भरोसा जताती है या नहीं।