ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) आज अपनी शादी की 8वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने अपनी पत्नी कैंडिस वॉर्नर को खास तरीके से सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से विश किया है और कुछ तस्वीरों के साथ में प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। डेविड वॉर्नर और उनकी पत्नी कैंडिस वॉर्नर ने 4 अप्रैल 2015 को शादी की थी। यह दोनों क्रिकेट जगत में एक आइडल कपल माने जाते हैं और वॉर्नर अकसर ही सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहते हैं। वॉर्नर अपने परिवार के काफी करीब माने जाते हैं। इन दोनों की तीन प्यारी सी बेटियां भी हैं जिनके साथ वॉर्नर अकसर समय बिताते हुए दिखाई देते हैं।शादी की सालगिरह के मौके पर वॉर्नर ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के प्रति अपने प्यार का इजहार किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी और उनकी पत्नी की प्यारी सी तस्वीरें साझा की। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा जिसमें उन्होंने कैंडिस को सालगिरह की बधाई दी और उन्हें हमेशा साथ देने के लिए धन्यवाद कहा। वॉर्नर ने लिखा,8 साल बीत चुके हैं; सालगिरह मुबारक हो लव। मेरे लिए हमेशा वहां रहने और हमेशा मुझे अपना प्यार और समर्थन दिखाने के लिए धन्यवाद। मैं अपने जीवन में आपको पाकर एक भाग्यशाली व्यक्ति महसूस करता हूं। View this post on Instagram Instagram Postवॉर्नर के इस पोस्ट पर उनके फैंस काफी प्यार बरसा रहे हैं। वो कमेंट्स सेक्शन में जहां दोनों को बधाई दे रहे हैं तो वहीं उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। फैंस का कहना है कि दोनों साथ में बेहद अच्छे लगते हैं और उन्हें हमेशा ऐसे ही रहना चाहिए।बता दें, ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में वॉर्नर इस समय आईपील में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं। आज उनकी टीम का मुकाबला हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजराज टाइटंस के साथ है।